×

UP Election results: सहारनपुर में मतगणना स्थल के बाहर SP, BSP के कार्यकर्ता रहे हैं EVM की पहरेदारी

UP Election 2022 मतगणना के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं विपक्षी पार्टियों की ओर से EVM सुरक्षा की निगरानी की जा रही है।

Neena Jain
Written By Neena JainPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 9 March 2022 9:16 PM IST
EVM Strong Room
X

स्ट्रांग रूम (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सपा (SP) और विपक्ष बसपा (BSP) के लोग मतगणना स्थल के बाहर बैठकर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं मतगणना स्थल में आने जाने वालों पर भी पूरी तरह निगरानी कर रख रहे हैं, गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं। सहारनपुर में जहां मतगणना स्थल वेयरहाउस के बाहर केवल सपाइयों ने नहीं बसपाईयो ने भी अपने अपने कैंप लगा रखे हैं और वेयरहाउस में जाने वाली सभी गाड़ियों को लगातार चेक कर रहे हैं।

बसपा ने कहा पिछले चुनाव में प्रशासन ने भी थी गड़बड़ी

बसपा के अरविंद कुमार का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रशासन ने गड़बड़ी कर उनके बसपा के पूर्व विधायक रविंद्र मोलू को हराकर भाजपा के उम्मीदवार को जीता दिया था। लेकिन वह इस बार ऐसा नहीं होने देंगे और इसी के लिए वह लगातार गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं और 24 घंटे वेयरहाउस की निगरानी कर रहे हैं, यह निगरानी कल तक करते रहेंगे। वहीं सपाई एक कदम आगे बढ़ते हुए वेयर हाउस के सामने ही 14 फरवरी को हुए मतदान के बाद से कैंप लगाए हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बकायदा सीसीटीवी कैमरा भी लगा रखा है और इस तीसरी आंख बिहार हाउस पर निगाह बनाए हुए हैं।

इनका कहना है तीसरी आंख के समय दो आंखें इनकी है और इसी के चलते वह दिन रात जागकर निगरानी कर रहे हैं। ताकि भाजपा किसी भी तरह से कोई गड़बड़ी ना कर सके सपा के नेता जहां एक एक गाड़ी को चेक कर रहे हैं और किसी भी ऐसी गाड़ी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं, इतना ही नहीं गाड़ी में बैठे लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं। इन सबके अलावा सपा के प्रत्याशी भी वेयरहाउस पर अपनी निगाह टिकाए हुए हैं सपा के प्रत्याशी और उनके चीफ एजेंट लगातार वेयरहाउस के अंदर जाकर एलईडी और ईवीएम मशीनों का जायजा ले रहे हैं, साथ ही देख रहे हैं कहीं ईवीएम मशीनों से किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है, उन पर लगी हुई सील ठीक है या अंदर कोई अपरिचित व्यक्ति तो नहीं है।

प्रतिदिन सपा का कोई ना कोई प्रत्याशी वेयरहाउस के अंदर जाता है और इन सब का जायजा लेता है। देवबंद विधानसभा से सपा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा का कहना है कि वह हर दूसरे दिन मतगणना स्थल के अंदर जाकर देखते हैं और उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करते, यह पूरी तरह से प्रायोजित है, इस बार अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और सपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी।

कल होने वाले मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

सहारनपुर जनपद की सातों विधानसभा चुनाव की कल मतगणना है और इसे लेकर जनपद की पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप मतगणना कराई जाएगी। तो वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विजयी उम्मीदवार किसी भी तरह जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। वहीं गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं होगी।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अर्चना द्विवेदी ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत 2-2 हॉल प्रत्येक विधानसभा को एलाट किये गए हैं। जबकि सहारनपुर नगर की विधानसभा के लिए तीन हॉल अलॉट किए गए हैं इसके अलावा स्केनर भी लगाए गए हैं। साथ ही सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर ली गई है कि ताकि इस तरह की कोई हरकत ना हो पाए, जिससे कानून व्यवस्था पर कोई असर पड़े। वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को तीन श्रेणियों में रखा गया है, इसके अलावा दोनों तरफ के रोड को डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रैफिक पूरी तरह से डायवर्ट रहेगा, किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।

वहीं किसानों द्वारा घेराव किए जाने और विरोध प्रदर्शन किए जाने के बारे में कहा कि किसानों से बातचीत की जा रही है। इस तरह की कोई परेशानी नहीं होगी एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना इस साल की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुनिश्चित कर ली गई है। इसमें आई सलूशन गार्डन स्टांप रूम जो की मतगणना स्थल का हाल है वहां पर सीएपीएफ फोर्स तैनात रहेगी। आईटीबीपी के तीन कंपनी मिली है जिन्हें लगा दिया गया है। इसके अलावा सिविल पुलिस और अन्य फोर्स भी रहेगा सभी के लिए अलग-अलग पार्किंग रहेगी, बिना पास के किसी की भी एंट्री नहीं होगी। 100 मीटर तक कोई भी गाड़ी अंदर नहीं जाएगी, केवल ऑब्जर्वर और जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को छोड़कर।

काउंटिंग के बाद प्रशासन प्रत्याशियों को पहुंचाएगी घर

उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों उनके संपर्क में हैं उन्हें बता दिया गया है कि क्या-क्या व्यवस्था रहेगी। निष्पक्ष ढंग से मतगणना की जाएगी बाहर भी फोर्स लगाई गई है, बैरियर लगाए गए हैं और सभी से बातचीत की जा रही है, ताकि कोई समस्या ना हो। इस बार सबसे बड़ी बात है जो विजय प्रत्याशी होगा उसे सुरक्षा व्यवस्था के साथ उसके घर तक छोड़ा जाएगा तो वहीं हारे हुए कैंडिडेट को भी सुरक्षा व्यवस्था में ही उसके घर तक पहुंचाया जाएगा।

मतगणना से पहले सपा नेता संदीप पवार को गड़बड़ी होने की आशंका

सपा सहारनपुर मतगणना प्रभारी पूर्व मंत्री सुदीप पँवार ने भाजपा पर गड़बड़ी करने की आशंका जाहिर करते हुए मतगणना स्थल पर जैमर लगाने की मांग की है। ताकि ईवीएम से किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो सके पूर्व मंत्री सुदीप पंवार ने कहा कि, हमारी परेशानी इस समय निष्पक्ष तरीके से चुनाव की काउंटिंग को लेकर है। जो चुनाव आयोग के नियम कानून है। उसके हिसाब से हो रही है कि उसमें कोई गड़बड़ी ना हो। जैमर से कई रिपोर्ट ऐसी है ईवीएम के बारे में जिससे ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है जैमर में कोई परेशानी नहीं है। हम लोग जैमर की मांग भी करते हैं। जिससे थोड़ी भी यदि संभावना है। वो गड़बड़ी की संभावना समाप्त की जा सके। वहां पर जैमर नहीं लगा सकते।

मतगणना स्थल पर सपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के आह्वान के जवाब में पूर्व मंत्री सुधीर पवार ने कहा कि जिसका अपना मत है उसे बचाने के लिए वोटर को सामने आना पड़ेगा। हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में देख लिया चुनाव पंचायत में और इस समय भी देख रहे हैं।जो अलग-अलग शहरों की घटनाएं हैं। यदि लोगों का वोट छीनने की कोशिश की जाएगी तो लोगों को अपना वोट बचाने के लिए सामने आना पड़ेगा। इसमें कोई अव्यवस्था नहीं होगी समाजवादी पार्टी एक जिम्मेदार पार्टी है और हमारे जो समर्थक हैं वह भी जिम्मेदार हैं। एग्जिट पोल एक मनोरंजन का साधन है। बहुत लोग मनोरंजन कर रहे हैं। अब तक निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव हुआ है। सहारनपुर जिले की सारी रिपोर्ट जो प्रत्याशी की है उसमें कोई गड़बड़ी नहीं है।

एग्जिट पोल आने के बाद भाजपाइयों के चेहरे खिल उठे

एग्जिट पोल होने के बाद भाजपाइयों के चेहरे जहां खिल गए हैं। तो वहीं सपा इन एग्जिट पोल को प्रायोजित जमीनी हकीकत से दूर बता रही है। हमेशा विवादों में रहने वाले सपा नेता इमरान मसूद का कहना है कि एग्जिट पोल कोई मायने नहीं रखता 18 करोड का प्रदेश है, 18 करोड लोगों में से कुछ हजार लोगों के सैंपल लेकर एग्जिट पोल बनाया जा रहा है यह तो मीडिया का धंधा है या भाजपा ने मनोरंजन का साधन बनाया है।

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल तो बंगाल के अंदर भी बनाया गया था और बताया गया था कि भाजपा की सरकार बनेगी लेकिन ममता बनर्जी की बनी। उन्होंने कहा कि यूपी में सपा की सरकार बनेगी 300 से ज्यादा सीटें समाजवादी पार्टी को मिलेंगी और प्रचंड बहुमत के साथ सपा की सरकार बनने जा रही है और यही इसके बाद हम जश्न मनाएंगे।

पूर्व मंत्री व सपा के नगर सीट से उम्मीदवार संजय गर्ग का कहना है कि एग्जिट पोल जो भी है तक यही जमीनी हकीकत से दूर है। यह निश्चित रूप से चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के नजरिए से विशेष दल के प्रभाव में दिए गए हैं। जबकि पूरे चुनाव में समाजवादी पार्टी चर्चाओं में रही है और अब भी सपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। एग्जिट पोल पर तो पश्चिम बंगाल और तमाम पहले एग्जिट पोल कभी दन जनादेश के अनुरूप नहीं साबित हुए हैं। उस पर विश्वास करने का कोई आधार बताइए किस आधार पर जनता इन एग्जिट पोल पर विश्वास करें यूपी में सपा गठबंधन की सरकार निश्चित रूप से बनने जा रही है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story