TRENDING TAGS :
गोवा-वैष्णो देवी जाने के लिए रहें तैयार, पंचायत चुनाव में मिल रहा शानदार ऑफर
पंचायत चुनाव में गांवों में वोटरों को गोवा के समुंद्र से लेकर मॉ वैष्णो देवी की यात्रा का ऑफर प्रत्याशी दे रहे हैं।
गोरखपुर: सांसद को विकास के लिए साल भर में 5 करोड़ तो विधायक को 3 करोड़ मिलते हैं। इस रकम के लिए होने वाले चुनाव युद्ध से लोकतंत्र के वोटर अच्छी तरह परिचित भी हैं। लेकिन यदि एक गांव के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये मिले तो चुनाव युद्ध के चरम को आसानी से समझा जा सकता है। जी हां! गोरखपुर के 37 गांव में चुनाव प्रचार सांसदी और विधायकी को फेल कर रहा है। यहां 300 करोड़ रुपये के ग्रांट के लिए दावेदार तमाम लुभावने वादे कर रहे हैं।
गोरखपुर के 37 गांवों में जीतते ही हो जाएंगे 'करोड़पति'
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर के 37 गांव को परफार्मेंस ग्रांट के रूप में 300 करोड़ से अधिक की राशि मिली है। राशि चुनाव के अंतिम वर्षमें मिली, लिहाजा प्रधान रकम को खर्च नहीं कर सके। प्रथम किस्त के रूप में 50-50 लाख रुपये खाते में पड़े हुए हैं। इस रकम से सड़क, नाली, स्मार्ट क्लास, कम्यूनिटी हाल आदि का निर्माण होना है। पिछले वर्ष रकम को लेकर प्रधान कोर्ट में भी गए लेकिन उनकी दाल नहीं गली। अब इस रकम को खर्च करने का हक तभी मिलेगा जब चुनाव में जीत मिलेगी।
गोवा से लेकर वैष्णो देवी की यात्रा का ऑफर