×

गोवा-वैष्णो देवी जाने के लिए रहें तैयार, पंचायत चुनाव में मिल रहा शानदार ऑफर

पंचायत चुनाव में गांवों में वोटरों को गोवा के समुंद्र से लेकर मॉ वैष्णो देवी की यात्रा का ऑफर प्रत्याशी दे रहे हैं।

Shivani
Published By ShivaniReport By Purnima Srivastava
Published on: 7 April 2021 5:56 AM GMT (Updated on: 7 April 2021 5:57 AM GMT)
गोवा-वैष्णो देवी जाने के लिए रहें तैयार, पंचायत चुनाव में मिल रहा शानदार ऑफर
X

फोटो सोशल मीडिया 

गोरखपुर: सांसद को विकास के लिए साल भर में 5 करोड़ तो विधायक को 3 करोड़ मिलते हैं। इस रकम के लिए होने वाले चुनाव युद्ध से लोकतंत्र के वोटर अच्छी तरह परिचित भी हैं। लेकिन यदि एक गांव के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये मिले तो चुनाव युद्ध के चरम को आसानी से समझा जा सकता है। जी हां! गोरखपुर के 37 गांव में चुनाव प्रचार सांसदी और विधायकी को फेल कर रहा है। यहां 300 करोड़ रुपये के ग्रांट के लिए दावेदार तमाम लुभावने वादे कर रहे हैं।

गोरखपुर के 37 गांवों में जीतते ही हो जाएंगे 'करोड़पति'

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर के 37 गांव को परफार्मेंस ग्रांट के रूप में 300 करोड़ से अधिक की राशि मिली है। राशि चुनाव के अंतिम वर्षमें मिली, लिहाजा प्रधान रकम को खर्च नहीं कर सके। प्रथम किस्त के रूप में 50-50 लाख रुपये खाते में पड़े हुए हैं। इस रकम से सड़क, नाली, स्मार्ट क्लास, कम्यूनिटी हाल आदि का निर्माण होना है। पिछले वर्ष रकम को लेकर प्रधान कोर्ट में भी गए लेकिन उनकी दाल नहीं गली। अब इस रकम को खर्च करने का हक तभी मिलेगा जब चुनाव में जीत मिलेगी।


गोवा से लेकर वैष्णो देवी की यात्रा का ऑफर

पिपरौली ब्लाक के जंगल रानी सुहास कुंवारी को ग्रांट के रूप में 25.53 करोड़ तो चरगांवा के परमेश्वरपुर को 19.72 करोड़ रुपये मिले हैं। इन गांवों में लग्जरी गाड़ियों का काफिला प्रचार में देखा जा रहा है। गांव में वोटरों को गोवा के समुंद्र से लेकर मॉ वैष्णो देवी की यात्रा का ऑफर प्रत्याशी दे रहे हैं। जहरीली शराब के खौफ में दिग्गज दावेदार वोटरों को अंग्रेजी शराब और मीट की होम डिलेवरी कर रहे हैं।

इन 37 ग्राम पंचायतों में हो रही मारामारी

बड़हलगंज ब्लाक-परसिया तिवारी 7.67 करोड़
बांसगांव ब्लाक- किशुनपुर उर्फ बगही 4.57 करोड़
बेलघाट ब्लाक-4.03 करोड़, नकौडी खास 3.74 करोड़
भटहट-औरंगाबाद 3.48 करोड़, जंगल हरपुर 10.09 करोड़
ब्रह्मपुर-बेलवा 5.61 करोड़
कैंपियरगंज-चौमुखा 11.97 करोड़
चरगांवा-जंगल तिनकोनिया नंबर एक 11.76 करोड़, परमेश्वरपुर 19.72 करोड़
गोला-बनकटा 3.80 करोड़, भड़सरा 4.34 करोड़
जंगल कौड़िया-तुर्कवलिया 12.18 करोड़, काजीपुर 4.56 करोड़
कौड़ीराम-बासपार 3.94 करोड़, कौड़ीराम 5.45 करोड़
बेलीपार- 6.36 करोड़,


खजनी-भेउसा उर्फ बनकटा 18.62 करोड़, जयपालपुर 4.80 करोड़, साखडाड पांडेय 6.34 करोड़
खोराबार-छितौना 3.53 करोड़
पाली-मकरहठ 3.19 करोड़, मुस्तफाबाद 3.69 करोड़, नेवास 8.92 करोड़, नारंग पट्टी 3.57 करोड़
पिपराइच-रूद्रपुर 17.63 करोड़
पिपरौली-जंगल दीर्घन सिंह 4.06 करोड़, जंगल रानी सुहास कुंवारी 25.53 करोड़, सीयर 4.47 करोड़
भौंवापार 16.64 करोड़
सहजनवां-भडसार 14.23 करोड़, भीमापार 4.03 करोड़, रघुनाथपुर 8.62 करोड़
सरदारनगर-भोपा बाजार 7.80 करोड़
उरूवां-मरचा 3.01 करोड़, नारायणपुर 8.08 करोड़, सिसवा उर्फ सिउवा 6.27 करोड़


Shivani

Shivani

Next Story