TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bengal Election: चौथे चरण का मतदान खत्म, 5.39 बजे तक 76.16% वोटिंग

आज बंगाल के 5 जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 44 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है।

Shivani
Published By Shivani
Published on: 10 April 2021 7:36 AM IST (Updated on: 10 April 2021 8:10 PM IST)
Bengal Election: चौथे चरण का मतदान खत्म, 5.39 बजे तक 76.16% वोटिंग
X

फोटो: सोशल मीडिया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है। आज बंगाल के 5 जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 44 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो चुकी हैं। पोलिंग बूथ पर राज्य पुलिस के साथ ही केंद्रीय बलों की तैनाती है।

चौथे चरण के मतदान की पल पल की अपडेट Newstrack.Com पर...

Live Updates

  • 10 April 2021 8:08 PM IST



    बंगाल में चौथे चरण के लिए शाम 5.39 बजे तक 76.16% वोटिंग हुई।

    कूचबिहार 79.73℅
    अलीपुरद्वार 73.65℅
    दक्षिण 24 परगना 75.49℅
    हावड़ा 75.03℅
    हुगली 76.02


  • 10 April 2021 8:06 PM IST



    बंगाल में चौथे चरण के लिए शाम 5.39 बजे तक 76.16% वोटिंग हुई।

    कूचबिहार 79.73℅
    अलीपुरद्वार 73.65℅
    दक्षिण 24 परगना 75.49℅
    हावड़ा 75.03℅
    हुगली 76.02


  • 10 April 2021 6:09 PM IST



    पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए शनिवार शाम 5.39 बजे तक 76.16 फीसदी वोटिंग हुई है।


  • 10 April 2021 5:20 PM IST



    पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल की 44 सीटों पर 3:39 बजे तक 66.76 फीसदी वोटिंग हुई है। इन आंकड़ों से साफ है कि हिंसा की खबरों के बीच भी मतदाता भारी संख्या में वोट कर रहे हैं।


  • 10 April 2021 5:12 PM IST

    चुनाव आयोग ने कूच बिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 126 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया है। आयोग ने यह फैसला विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर लिया है। आज शाम तक उनसे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

  • 10 April 2021 4:51 PM IST


    ममता बनर्जी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं से फायरिंग के खिलाफ प्रदेशभर में काले बैच पहनकर प्रदर्शन करने का आह्वान किया। ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की।
    तो वहीं कूचबिहार फायरिंग पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि फायरिंग इसलिए हुई क्योंकि वहां आम मतदाता बीजेपी के गुंडों की ओर से वोटिंग में व्यवधान डालने का विरोध कर रहे थे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल उन्हें प्रोत्साहन दे रहा था और हमें लगता है कि इस षड्यंत्र के पीछे गृह मंत्री अमित शाह हैं, हम उनसे इस्तीफे की मांग करते हैं।


  • 10 April 2021 2:49 PM IST

    बंगाल में दोपहर 1:37 बजे तक 52.89% मतदान हुआ। 

  • 10 April 2021 2:49 PM IST

    सितालकुची बूथ पर वोटिंग बंद

    चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों से अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर सितालकुची के बूथ नंबर 125 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया है। साथ ही, आज शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

  • 10 April 2021 2:47 PM IST

    TMC ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया कि सीतलकुची, नटबरी, तुफानगंज और दिनहाटा में कई बूथों पर भाजपा के गुंडे बूथ के बाहर हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। टीएमसी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

  • 10 April 2021 2:27 PM IST

    11 बजे तक 33.98 फीसदी वोटिंग

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 44 सीटों पर दोपहर 11 बजे तक 33.98 प्रतिशत मतदान हुआ।





\
Shivani

Shivani

Next Story