×

Delhi Mayor Election: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टला, ये बनी वजह

Delhi Mayor Election : लोकसभा चुनाव - 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार (26 अप्रैल, 2024) को होगा। इस बीच चुनाव आयोग ने दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को टाल दिया है।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 25 April 2024 8:46 PM IST (Updated on: 25 April 2024 9:03 PM IST)
Delhi Mayor Election: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टला, ये बनी वजह
X

Delhi Mayor Election : लोकसभा चुनाव - 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार (26 अप्रैल, 2024) को होगा। इस बीच चुनाव आयोग ने दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को टाल दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति न हो पाने के कारण चुनाव को टालना पड़ गया है। इसके लेकर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली के उपराज्यपाल को निशाने पर लेते हुए चुनाव टलने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

चुनाव आयोग ने दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को टाल दिया है, क्योंकि पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो सकी थी। हालांकि चुनाव आयोग ने पहले ही कहा था कि उसे लोकसभा चुनावों के बीच हो रहे मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, उसने चुनाव कराने की मंजूरी भी दे दी थी।

चुनाव नहीं, बैठक होगी

दिल्ली नगर निगम के सचिव (MCD) ने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में लिखा गया है कि चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाने की वजह से इस चुनाव को टाला गया है, हालांकि 26 अप्रैल को एमसीडी हाउस बैठक होगी।

चुनाव रद होने पर सियासत तेज

दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टलने के बाद सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के नगर निगम अधिकारी दुर्गेश पाठक ने उप राज्यपाल पर चुनाव को रद्द करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की अनुमति के बाद भी उन्होंने चुनाव को कैंसिल कर दिया है। वहीं, मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि उप राज्पाल के पास पीठासीन अधिकारी को नियुक्त करने की फाइल भेजी गई थी, लेकिन वहां से फाइल वापस गई। फाइल के साथ एक टिप्पणी भी लिखी थी कि चुनाव को स्थगित किया जाता है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story