TRENDING TAGS :
Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी ने भोपाल में किया रोड शो, उमड़ी भीड़
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 के दूसरे चरण का प्रचार अभियान थम गया है, तीसरे चरण के लिए नेताओं ने अपना अभियान तेज कर दिया है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में शो किया, इस दौरान काफी भीड़ दिखाई दी।
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 के दूसरे चरण का प्रचार अभियान थम गया है, तीसरे चरण के लिए नेताओं ने अपना अभियान तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (24 अप्रैल, 2024) को भोपाल में शो किया, इस दौरान काफी भीड़ दिखाई दी। वहीं, महिलाओं ने डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया। पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी हैं। बता दें कि पीएम मोदी का रोड शो
भोपाल में पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग डटे रहे। गर्मी के बावजूद पीएम मोदी की एक झलक पाने को लेकर लोग आतुर दिखाई दिए। लोग मोबाइल से तस्वीरें खींचते रहे। वहीं, पीएम मोदी सभी का वादन करते हुए आगे बढ़ते रहे। लोग छतों पर मोदी के रोड शो को देखने के लिए डटे रहे। रोड शो में पहुंची महिलाओं ने डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरा कुछ लोगों के चेहरे पर प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा लगा हुआ था, कुछ के सिर पर साफा बंधा हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में रंग-बिरंगे कई नजारे देखने को मिले। दर्शक दीर्घा में कई राज्यों की संस्कृति की झलक भी देखने को मिली है।
बीते चुनाव में 29 में से 28 सीटों पर मिली थी जीत
बता दें कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बीते 2019 के चुनाव में 29 सीटों में से 28 सीटों पर जीत मिली थी। इससे पहले 2014 के चुनाव में 29 में से 27 सीटें बीजेपी के खाते में गईं थी। इस बार भी भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत को दोहराना चाहती है, इसलिए बीजेपी नेता और पीएम नरेंद्र मोदी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।