×

Election 2024: दूसरे चरण के मतदान में त्रिपुरा और मणिपुर ने मारी बाजी, इन सीटों पर 75% से अधिक वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Live : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। दूसरे चरण के तहत देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 26 April 2024 8:04 PM IST (Updated on: 26 April 2024 8:05 PM IST)

Lok Sabha Election 2024 Live : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज समाप्त हो गई है। दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ। आज देश के 13 राज्यों में से केरल की सभी 20 सीटों पर, कर्नाटक की 14 सीटों पर, राजस्थान की 13 सीटों पर, महाराष्ट्र और यूपी की 8-8 सीटों पर, एमपी की 7 सीटों पर, असम और बिहार की 5-5 सीटों पर, छत्तीसगढ़ और वेस्ट बंगाल की 3-3 सीटों पर वोटिंग हुई। जबकि मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान हुआ। बता दें कि पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ था।

बूथों पर लगीं लाइनें

देश में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। अप्रैल के आखिरी दिनों में सुबह से सूर्य की तपिश दिखना शुरू हो गई और इस बीच चुनाव भी हो रहे हैं लेकिन गर्मी के बाद भी लोकतंत्र के इस महापर्व में वोटरों का उत्साह को देखते ही बना। देश के कई पोलिंग बूथ पर सुबह से लोगों की कतारें लग गई रही। वोटर्स शांतप्रिय से लाइनों में लगते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थें। चुनाव आयोग भी शांतिप्रिय और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थें। देश की अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर सुरक्षा बालों के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए थें।

Live Updates

  • 26 April 2024 7:40 AM IST

    बूथों पर सारे इंतजाम, मतदाता बाहर आएं और वोट करें

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम पिछले 2 साल से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। वोटर्स के लिए पीने के पानी, पंखे सहित सभी इंतजाम किए गए हैं। मतदाताओं को चाहिए कि वो बाहर आएं और वोट करें। सुरक्षा का ध्यान रखा गया है, कहीं से भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है, फिर भी सभी बूथों पर फोर्स मौजूद रहेगी।

  • 20 वर्षों से विकास नहीं हुआ
    26 April 2024 7:37 AM IST

    20 वर्षों से विकास नहीं हुआ

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: तिरुवनंतपुरम संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर शुक्रवार को मतदान से पूर्व वेत्तुकड चर्च पहुंचे। चंद्रशेखर ने कहा कि 'बीते 15-20 वर्षों में यहां कोई विकास नहीं हुआ है। लोग कई ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिन्हें सुलझाया जाना चाहिए। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि आज वोट जरूर करें। यह लोकतंत्र के लिए अहम दिन है और तिरुवनंतपुरम और आपके परिवारों और बच्चों के भविष्य के लिए भी अहम है। हमें इसे गंभीरता से लेना चाहिए और यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग मतदान करेंगे और बदलाव लाएंगे। बता दें कि केरल राज्य की सभी 20 सीटों पर आज लोकसभा के वोट डाले रहे हैं।

  • घर मत बैठो, बाहर आओ और डालो वोट
    26 April 2024 7:30 AM IST

    घर मत बैठो, बाहर आओ और डालो वोट

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पड़ रहे मतदान के दौरान लेखिका और परोपकारी सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला है। मीडिया से बात करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा कि मैं हर किसी से कहना चाहता हूं- घर पर मत बैठो, बाहर आओ और वोट करो, अपना नेता चुनो। मुझे हमेशा लगता है कि शहरी लोग ग्रामीण इलाकों की तुलना में कम वोट करते हैं। मैं युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें। लोकसभा के दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

  • 26 April 2024 7:27 AM IST

    लोगों ने मन बनाया, इंडिया गठबंधन जीतेगा

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण की जारी वोटिंग में राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे लगता है कि लोगों ने अपना मन बना लिया है और भारतीय गठबंधन और कांग्रेस बहुमत से जीतेंगे।


  • नारायण मूर्ति ने डाला वोट
    26 April 2024 7:20 AM IST

    नारायण मूर्ति ने डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। बता दें कि सेकेंड फेज में कर्नाटक राज्य में 14 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story