×

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा की पहली लिस्ट में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित इन दिग्गजों को मिला टिकट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर वाराणसी लोकसभा सीट से, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ से मौका दिया गया है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 2 March 2024 12:56 PM GMT (Updated on: 2 March 2024 2:03 PM GMT)
These veterans including PM Modi, Rajnath Singh got tickets in the first list of BJP, know who will contest the elections from where
X

भाजपा की पहली लिस्ट में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत इन दिग्गजों को मिला टिकट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव: Photo- Social Media

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। बाकी सीटों पर विचार चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर से उम्मीदवार होंगे। पहली सूची में 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी हैं। इसके अलावा दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट दिया गया है।

पहली सूची में क्या खास?

-195 नामों का एलान

-34 केंद्रीय व राज्य मंत्रियों का नाम सूची में

-28 महिलाओं को मौका

-47 युवा उम्मीदवार, जिनकी उम्र 50 साल से कम है

-27 नाम अनुसूचित जाति से

-18 प्रत्याशी अनुसूचित वर्ग से

-57 नाम अन्य पिछड़ वर्ग से

किस राज्य से कितनी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान?

विनोद तावड़े ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की पांच, जम्मू-कश्मीर की दो, उत्तराखंड की तीन और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर प्रत्याशी तय किए गए हैं।

यूपी से इन्हें मिला टिकट

कैराना से प्रदीप कुमार, नगीना एससी ओम कुमार, संभल परमेश्वरलाल सैनी, गौतमबुद्धनगर महेश शर्मा, आगरा से एसपी सिंह बघेल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, मथुरा हेमा मालिनी, आंवला धमेंद्र कश्यप, खीरी अजय मिश्रा टेनी, सीतापुर राजेश वर्मा, हरदोई जयप्रकाश रावत, प्रतापगढ़ सुंदरलाल गुप्ता, इटावा डाक्टर रामशंकर कठेरिया, अमेठी से स्मृति ईरानी, कन्नौज से सुब्रत पाठक, बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत, अंबेडकर नगर से रीतेश पांडेय, गोंडा से कृतिवर्धन सिंह, बस्ती हरीश द्विवेदी, संतकबीरनगर प्रवीण निषाद, गोरखपुर से रवि किशन, आजमगढ़ से दिनेशलाल यादव, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया गया है।

देखें पूरी लिस्ट -













Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story