×

योगी सरकार का बड़ा तोहफा: 22 फिल्मों को दिया 11 करोड़ का अनुदान

दिलचस्प है कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही अभिनेत्री स्वरा भास्कर अभिनीत स्वरा भास्कर की फिल्म अनारकली आफ आरा भी इस सूची में शामिल है।

Shivakant Shukla
Published on: 29 Jan 2020 12:54 PM IST
योगी सरकार का बड़ा तोहफा: 22 फिल्मों को दिया 11 करोड़ का अनुदान
X

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने यूपी में बनी 22 फिल्मों के लिए 11 करोड़ 23 लाख 49 हजार 676 रुपये के अनुदान को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसमें 17 हिंदी तथा पांच भोजपुरी फिल्में शामिल है।

फिल्म बंधु से जारी सूची के मुताबिक जिन हिंदी फिल्मों को अनुदान मंजूर किया गया है उसमे, शादी में जरूर आना, सोनू की टीटू की स्वीटी, बहन होगी तेरी, मिर्जा जूलिएट, काशी इन सर्च आफ गंगा, मौसम इकरार के दो पल प्यार के, लुप्त, मिस्टर कबाड़ी, सल्लू की शादी, बारात कम्पनी, महिमा लेहडा देवी की, 9 ओ क्लाक, अगम, अनारकली आफ आरा, घप्पा तथा मुक्ति भवन शामिल है। इसके साथ ही भोजपुरी फिल्मों में सैया सुपर स्टार, दबंग सरकार, सिपाही, मुकद्दर तथा डमरू शामिल है।

बीते साल 22 जुलाई को राज्य विकास परिषद उप्र. तथा फिल्म बंधु उप्र. की संयुक्त बैठक में इन फिल्मों को अनुदान देने का फैसला किया गया था। दिलचस्प है कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही अभिनेत्री स्वरा भास्कर अभिनीत स्वरा भास्कर की फिल्म अनारकली आफ आरा भी इस सूची में शामिल है।

स्वरा भास्कर सीएए के खिलाफ काफी मुखर हो कर विरोध कर रही है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का भी समर्थन करते हुए कहा था कि शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के ऊपर बिकने और पैसे लेने के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा था कि सरकार को नागरिकता संशोधन कानून को वापस ले लेना चाहिए



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story