×

‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ से जुड़ी '14 खास बातें', जो फिल्म की भूख बढ़ा देंगी

Rishi
Published on: 13 March 2018 4:02 PM IST
‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ से जुड़ी 14 खास बातें, जो फिल्म की भूख बढ़ा देंगी
X

मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ की शूटिंग के दौरान अचानक बीमार हो गए। फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में चल रही है। इसके बाद एक बार फिर ये फिल्म चर्चा में आ गई जानिए इससे जुड़ी 14 खास बातें...

1) कहा जा रहा है कि आमिर खान और अमिताभ बच्चन की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' लगभग 180 साल पुराने नॉवेल ‘कनफेशंस ऑफ अ ठग’ पर बेस्ड है।

2) जब फिल्म की प्लानिंग हो रही थी, उस समय लीड रोल के लिए ऋतिक रोशन को कास्ट किया गया था। लेकिन ऋतिक इस समय ‘काबिल’ में व्यस्त थे। इसलिए वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके।

3) पहली बार अमिताभ और आमिर एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।

4) फिल्म को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है।

ये भी देखें : SHOCKING: अचानक बिगड़ी अमिताभ बच्चन की तबीयत, 2 घंटे पहले किये थे ऐसे TWEETS…

5) ‘कनफेशंस ऑफ अ ठग’ फिलिप मेडोज़ टेलर ने लिखा था जो 1839 में पब्लिश हुआ। इसमें नामी ठग सईद अमीर अली मेन लीड था। कहा जाता है कि इस बेस्टसेलर के लेखक अमीर अली से मिले थे।

6) नॉवेल में अमीर के मां-बाप को लुटेरों द्वारा मौत के घाट उतार दिया जाता है। अमीर को ठग इस्माइल अपने साथ ले जाता है। युवक अमीर काफी दुर्दांत ठग बन कर उभरता है। अमीर लूट के दौरान 700 लोगों की हत्याएं करता है।

7) अमीर के रोल में आमिर और इस्माइल के रोल में अमिताभ नजर आ सकते हैं।

8) फिल्म ‘पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ से भी प्रेरित हो सकती है। फिल्म में कई धांसू एक्शन सीन इसी फिल्म जैसे होंगे। इसके लिए लंबे एक्शन वर्कशॉप भी चले हैं।

9) फिल्म में फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ के साथ ही जैकी श्रॉफ खास रोल में नजर आने वाले हैं।

10) फिल्म में पहले वाणी कपूर थीं लेकिन फातिमा की इंट्री हुई और वो बाहर।

11) पूरी फिल्म आमिर पर ही फोकस करने वाली है बाकी के सितारे सिर्फ उनके किरदार को मजबूती देने के लिए हैं।

12) इस फिल्म की वजह से ‘धूम-4’ को आगे बढ़ा दिया गया है।

13) आमिर एक बार फिर नए लुक के साथ पर्दे पर होंगे। इस बार उनके चेहरे पर घनी मूछों का साथ देगी हल्की दाढ़ी। आमिर नाक में लोंग और कान में बाली के साथ स्क्रीन पर नजर आ सकते हैं।

14) फिल्म दीपावली पर रिलीज होगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story