×

'2.0' का रिलीज हुआ टीजर, रजनीकांत संग नजर आए अक्षय

Manali Rastogi
Published on: 13 Sept 2018 7:19 AM
2.0 का रिलीज हुआ टीजर, रजनीकांत संग नजर आए अक्षय
X

चेन्नई: निर्देशक शंकर षणमुगम की फिल्म '2.0' का टीजर रिलीज हो गया है और इसमें सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार आमने-सामने नजर आ रहे हैं। यह अच्चाई बनाम बुराई की जंग है।

यह भी पढ़ें: ये हैं वो 10 टीवी एक्टर्स जो पर्दे से अचानक हो गए गायब, यहां देखें पूरी लिस्ट

गणेश चतुर्थी के मौके पर गुरुवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म में सुपरविलन की भूमिका निभा रहे अक्षय ने ट्वीट कर कहा, "गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर फिल्म 2.0 का श्री गणेश कर रहे हैं। अब तक की सबसे बड़ी दुश्मनी, अच्छाई बनाम बुराई की एक झलक।"

इस एक मिनट के टीजर की शुरुआत में शहर के ऊपर पंछी मंडराते दिखाई दे रहेहैं और इसके बाद आसमान में मोबाइल फोन ही मोबाइल फोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं। बता दें, फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी।

यहां देखें '2.0' का टीजर

Courtesy: Lyca Productions

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!