×

अदिति राव हैदरी का 32वां बर्थडे आज, यहां जानें एक्ट्रेस के बारे में खास बातें

Manali Rastogi
Published on: 28 Oct 2018 12:37 PM IST
अदिति राव हैदरी का 32वां बर्थडे आज, यहां जानें एक्ट्रेस के बारे में खास बातें
X

मुंबई: हैदराबाद, तेलंगाना में जन्मी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वज़ीर, मर्डर 3, पद्मावत, अंतरिक्षम 9000 किमी पर ऑवर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अदिति एक बेहतरीन अदाकारा हैं। चूंकि, आज अदिति अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, इसलिए हम आपको उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें बताएंगे।

यहां जानें अदिति राव हैदरी के बारे में खास बातें

  1. अदिति एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।
  2. एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अदिति एक शानदार भरतनाट्यम डांसर भी हैं।
  3. इस बात की जानकारी बहुत ही कम लोगों को है कि अदिति ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक तमिल फिल्म से की थी।
  4. कई सालों तक अदिति ने अपनी शादी को दुनिया से छिपाकर रखा था।
  5. डांस के एक्टिंग के अलावा अदिति ने अपनी फिल्मों में गायकी भी की है।
  6. अदिति रिश्ते में एक्टर आमिर खान की साली लगती हैं। जी हां, आमिर की पत्नी किरण और अदिति आपस में बहनें हैं।
  7. अदिति के पर-दादा आजादी से पहले हैदराबाद स्टेट के प्राइम मिनिस्टर थे।
  8. अदिति एक अमिनल लवर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें चीता और पाइथन जैसे जानवर काफी पसंद हैं।

यह भी पढ़ें: बर्थडे: मार्गरेट एलिजाबेथ नोबल से ‘भगिनी निवेदिता’ बनने की ये कहानी कर देगी भावुक

यह भी पढ़ें: इंद्रा नुई बर्थडे: कभी रिसेप्शनिस्ट थीं ये लेडी, आज हैं दुनिया की ताकतवर महिलाओं में शुमार

यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा: इस दिन ऑन एयर होगा कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story