×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब बड़े पर्दे पर हंसाएंगे मोटू-पतलू, ट्रेलर लेगा आपके दिल को भी छू

suman
Published on: 9 Sept 2016 4:07 PM IST
अब बड़े पर्दे पर हंसाएंगे मोटू-पतलू, ट्रेलर लेगा आपके दिल को भी छू
X

मुंबई: बच्चों का फेवरेट कार्टून कैरेक्टर अब छोटे पर्दे से निकलकर बड़े पर्दे पर भी दिखने वाला है। वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर्स मोटू पतलू को छोटे पर्दे से निकालकर बड़े परदे पर लाने जा रहा है। अब आप मोटू पतलू को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। मुंबई में मोटू पतलू का ट्रेलर लाॅन्च किया गया है।

motu

आगे की स्लाइड्स में देखिए मोटू-पतलू ट्रेलर...

जहां वायाकॉम के सीईओ सुधांशु वत्स और रील धोनी यानि सुशांत सिंह राजपूत ने लॉन्च किया। इस मौके पर डायरेक्टर केतन मेहता भी रहे, उन्होंने भी फिल्म के बारे में बताया और कहा डिजिटल मीडियम ने ये नये मौके पैदा किये हैं , जहां कल्पनालोक को बड़े पर्दे पर साकार करना मुश्किल नहीं रह गया है।

इस मौके पर सुशांत सिंह राजपूत भी नज़र आए, जिन्होंने फिल्म धोनी को भी प्रमोट किया और साथ ही साथ उन्होंने मोटू के हाथ से समोसे भी खाये। टीवी और कॉमिक में मोटू-पतलू तो सुपरस्टार है। अब बड़े पर्दे पर क्या धमाल दिखाते है ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।



\
suman

suman

Next Story