×

शाहरुख खान की 'डंकी' के ये 4 पॉइंट आपको भी फिल्म देखने पर कर देगी मजबूर

Shahrukh Khan Dunki: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए आपको इस फिल्म के वो चार पॉइंट बताते हैं, जो आपको ये फिल्म देखने पर मजबूर कर देगी।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 21 Dec 2023 2:52 PM IST
शाहरुख खान की डंकी के ये 4 पॉइंट आपको भी फिल्म देखने पर कर देगी मजबूर
X

Shahrukh Khan Dunki: शाहरुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यह पहली बार है जब राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान ने हाथ मिलाया है। फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे शानदार कलाकार भी हैं, लेकिन शाहरुख खान की 'डंकी' का क्लैश इस बार प्रभास की 'सालार' से है और प्रभास की कितनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है ये किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होगा कि आखिर उन्हें कौन-सी फिल्म देखनी चाहिए? तो सबसे पहले तो हम आपको ये बता दें कि दोनों फिल्मों की अपनी अलग-अलग कहानी और अलग-अलग फैन बेस है। इसलिए दोनों फिल्मों को कम्पेयर तो नहीं किया जा सकता है। लेकिन यहां हम आपको 'डंकी' के उन 4 पॉइंट के बारे बताएंगे, जो आपको से सोचने में मदद करेगी कि आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं?

क्यों देखनी चाहिए शाहरुख खान की 'डंकी'?

राजकुमार हिरानी का निर्देशन-

फिल्म 'डंकी' को देखने का सबसे पहला पॉइंट तो यही है कि ये फिल्म राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी है। जी हां...वही राजकुमार हिरानी जिन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना-जाता है। राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड को बैक-टू-बैक 5 सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’,‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 ईडियट’, ‘पीके’ और ‘संजू’ जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। ऐसे में अब हिरानी के पुराने रिकॉर्ड्स को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि 'डंकी' भी इस ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल हो सकती है।

'डंकी' की शानदार कास्ट-

बॉलीवुड इंडस्ट्री से दर्शकों को अक्सर यही शिकायत रही है कि इंडस्ट्री में ज्यादातर स्टारकिड्स को मौका दिया जाता है और असल टैलेंट की कदर नहीं की जाती है, लेकिन राजकुमार हिरानी ने 'डंकी' की कास्ट को चुनते समय ये गलती नहीं की है, उन्होंने फिल्म के लिए एक बेहतरीन कास्ट का चुनाव किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, दीया मिर्जा और विक्की कौशल जैसे उमदा कलाकार हैं और इन सभी स्टार्स की अपनी एक अलग फैन बेस है।

'डंकी' के शानदार गाने-

आजकल बॉलीवुड फिल्में अरजीत सिंह के गानों के बिना अधूरी हैं। इन दिनों बॉलीवुड की हर फिल्म में अरजीत सिंह का एक न एक गाना तो जरूर मिलता है और ये गाने बहुत सॉलिड होते हैं। 'डंकी' में भी अरजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। इसके अलावा भी फिल्म में जो गाने हैं वो भी कमाल के हैं। 'डंकी' के सभी गाने पहले ही ब्लॉकबस्टर गानों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

राजकुमार-शाहरुख का साथ-

ये किसी से छिपा नहीं है कि शाहरुख खान के लिए साल 2023 कितना शानदार है। एक तरह से कहा जाए तो साल 2023 शाहरुख खान के नाम ही है। शाहरुख की ये इस साल की तीसरी फिल्म है। एक्टर की पिछली दो फिल्में 'पठान' और 'जवान' ब्लॉकबस्टर रही और अब 'डंकी' से भी फैंस को यही उम्मीद है और इस फिल्म के सक्सेस होने का सबसे बड़ा पॉइंट तो यह है कि फिल्म में राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान साथ है। जहां राजकुमार एक मशहूर डायरेक्टर हैं, तो वहीं शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग से तो हर कोई वाकिफ है।

‘सालार’ से होगा 'डंकी' का क्लैश

जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि 'डंकी' का क्लैश 'सालार' से होने वाला है। 'डंकी' का निर्देशन जहां राजकुमार हिरानी ने किया है, तो वहीं 'सालार' को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘डंकी’ पहले दिन 32-35 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है। वहीं प्रभास की ‘सालार पार्ट 1 सीजफायर’ 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story