TRENDING TAGS :
Bigg Boss 16: साजिद खान-शालिन भनोट का बिग बॉस में हो रहा आमना-सामना, घर के बाहर बन गए थे एक फॅमिली
Bigg Boss 16: साजिद खान और शालीन भनोट की कोल्ड वॉर हॉट होती नज़र आई। लेकिन साजिद का कहना है की घर में आने से पहले शालीन का रवैया कुछ और ही था।
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का आगाज़ होते ही शुरू हो चुका है हाई वोल्टेज ड्रामा,लड़ाइयां और नॉमिनेशन का सिलसिला साथ ही साथ शो में सभी अपने आप को काफी स्थिर रखने की कोशिश भी कर रहे हैं। लेकिन घर के सभी सदस्य ऐसा होने दे नहीं रहे। जहाँ टीना दत्ता और मान्या आपस में किचन ड्यूटी और क्लीनिंग को लेकर झगड़ते नज़र आये जहाँ सभी घर वाले भी इन्वॉल्व हो गए वहीँ साजिद खान और शालीन भनोट की कोल्ड वॉर भी हॉट होती नज़र आई। लेकिन साजिद का कहना है की घर में आने से पहले शालीन का रवैया कुछ और ही था।
साजिद खान और शालिन भनोट सलमान खान के बिग बॉस 16 में आमने-सामने हैं। साजिद ने शालिन के खुद को नॉमिनेट करने के बाद सवाल किया। साजिद ने यहां तक खुलासा किया कि शो से पहले शालिन ने उन्हें यह कहते हुए बुलाया था, "हम एक परिवार हैं।"
साजिद खान और शालिन भनोट की शो में तीखी बहस हो गयी हैं। शालीन ने जब साजिद को नॉमिनेट किया तो वो काफी हैरान हो गए उन्होंने कहा "बिग बॉस के बाद इस घर की दूसरी आवाज शालीन है, यहां आने के पहले तुम मुझे कह रहा था कि फराह खान का तू दसरा भाई है, तोनॉमिनेशन में मेरा नाम क्यों है?" उन्होंने कहा। साजिद की एक्टिंग से नाखुश शालिन ने डायरेक्टर को थम्स डाउन शो किया । साजिद ने हालांकि शालिन की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाया और कहा: "कल भी तूने मुझे नॉमिनेट किया था और आज भी तूने मुझे थम्स डाउन दिया, तू कौन सा भाई है।"
इस पर, शालिन ने जवाब दिया: "आप मुझे अंगुली कर रहे हो (आप मुझे पोक कर रहे हैं), क्या आप मेरी बात भी सुनना चाहते हैं?"
पिछले एपिसोड में शालिन और साजिद तब भिड़ गए जब टेलीविज़न एक्टर ने हे बेबी फिल्म निर्माता को नॉमिनेट किया। साजिद ने ये भी खुलासा किया कि शो में आने से पहले शालिन ने उन्हें ये कहते हुए बुलाया था कि , "हम एक परिवार हैं और फराह खान मेरी बहन की तरह हैं।"
बिग बॉस 16 में साजिद की भागीदारी नेटिज़न्स के साथ अच्छी नहीं रही। भारत में मीटू आंदोलन के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले फिल्म निर्माता को सोशल मीडिया पर तीखे रिएक्शन मिले है। हालाँकि, कश्मीरा शाह और शहनाज़ गिल सहित कुछ हस्तियों ने फिल्म निर्माता को अपना समर्थन दिया है।