×

63rd Filmfare Awards: इरफान और विद्या बने बेस्ट एक्टर, देखें पूरी लिस्ट

aman
By aman
Published on: 21 Jan 2018 3:04 PM IST
63rd Filmfare Awards: इरफान और विद्या बने बेस्ट एक्टर, देखें पूरी लिस्ट
X
63rd Filmfare Awards: इरफान और विद्या बने बेस्ट एक्टर, देखें पूरी लिस्ट

मुंबई: 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का ऐलान शनिवार देर रात हुआ। बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जहां इरफ़ान खान के हिस्से गया है तो वहीं फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में बेहतरीन अदाकारी के लिए विद्या बालन को इस बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

सितारों के भारी जमघट और ग्लैमरस स्टेज परफॉर्मेंस के बीच फिल्मफेयर अवार्ड्स का बांटे गए। लेकिन इस पूरे समारोह में साकेत चौधरी की फिल्म 'हिंदी मीडियम' छाई रही। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। इस बार के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की ख़ास बात यह रही कि सुपरस्टार्स की चर्चित और बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाई करने वाली फिल्मों को कोई अवॉर्ड न मिलना।

राजकुमार राव भी छाए

बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार अश्विनी अय्यर तिवारी को फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए दिया गया। इरफ़ान खान और विद्या बालन पॉपुलर कैटेगरी में बेस्ट माने गए, तो क्रिटिक्स ने राजकुमार राव को फिल्म 'ट्रैप्ड' के लिए बेस्ट एक्टर माना। वहीं, 'सीक्रेट सुपरस्टार के लिए ज़ायरा वसीम को बेस्ट एक्ट्रेस चुना है। क्रिटिक्स ने 'न्यूटन' को बेस्ट फिल्म माना। इस फिल्म के हीरो भी राजकुमार राव ही हैं।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

इसके अलावा इस बार लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लाहिरी और पुराने ज़माने की मशहूर अदाकारा माला सिन्हा को दी गया।

ये है 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की सूची:

-बेस्ट फिल्म (पॉपुलर)- हिंदी मीडियम

-बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)- न्यूटन

-बेस्ट एक्टर (मेल-पॉपुलर)- इरफान खान (हिंदी मीडियम)

-बेस्ट एक्टर (फीमेल- पॉपुलर)- विद्या बालन (तुम्हारी सुलु)

-बेस्ट एक्टर (फीमेल क्रिटिक)- ज़ाएरा वसीम (सीक्रेट सुपरस्टार)

-बेस्ट एक्टर (मेल क्रिटिक)- राजकुमार राव (ट्रैप्ड)

-बेस्ट डायरेक्टर (पॉपुलर) - अश्विनी अय्यर तिवारी (बरेली की बर्फ़ी)

-बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- कोंकणा सेन शर्मा (डेथ इन द गंज)

-बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फ़ीमेल)- मेहर विज (सीक्रेट सुपरस्टार)

-बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल)- राजकुमार राव (बरेली की बर्फ़ी)

-बेस्ट ऑरिजनल स्टोर -अमित मसुरकर (न्यूटन)

-बेस्ट म्यूजिक एलबम- प्रीतम (फिल्म- जग्गा जासूस)

-बेस्ट लिरिक्स- अमिताभ भट्टाचार्य (उल्लू का पट्ठा 'जग्गा जासूस')

-बेस्ट सिंगर (फीमेल)- मेघना मिश्रा (नचदी फिरा- सीक्रेट सुपरस्टार)

-बेस्ट सिंगर (मेल)- अरिजित सिंह (रोके ना रुके नैना- बदरीनाथ की दुल्हनिया)

-बेस्ट डायलॉग- हितेश केवल्या (शुभ मंगल सावधान)

-बेस्ट स्क्रीन प्ले- शुभाशीष भुटियानी (मुक्ति भवन)

-पीपल चॉइस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड- उमेश भागडे को 'अनाहूत' के लिए दिया गया।

-बेस्ट ऐक्टर, शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड- फिल्म 'खुजली' के लिए जैकी श्रॉफ को दिया गया।

-बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड- नीरज घेवन को 'जूस' के लिए दिया गया।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story