×

70th National Film Awards List: एक्टर्स से लेकर सिंगर तक, जानिए इस साल किसे मिला नेशनल अवॉर्ड

National Awards Winners List: चलिए बताते हैं कि इस साल किन-किन हिंदी सिनेमा जगत के सेलिब्रिटीज को कौन से नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है

Shivani Tiwari
Published on: 8 Oct 2024 7:55 PM IST
70th National Film Awards List: एक्टर्स से लेकर सिंगर तक, जानिए इस साल किसे मिला नेशनल अवॉर्ड
X

70th National Film Awards List: 8 अक्टूबर यानी कि आज दिल्ली के विज्ञान भवन में 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (70th National Film Awards) आयोजित किया गया, बता दें कि ये अवॉर्ड भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है। नेशनल अवॉर्ड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिया गया। चलिए बताते हैं कि इस साल किन-किन हिंदी सिनेमा जगत के सेलिब्रिटीज को कौन से नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है

नेशनल अवॉर्ड विनर्स लिस्ट (National Awards Winners List)

8 अक्टूबर को नेशनल अवॉर्ड विनर्स (70th National Film Awards Winners List) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया। आइए बताते हैं कि अलग-अलग कैटेगरी में किसे कौन से नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।


बेस्ट मेल एक्टर (Best Male Actor)

बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड कांतारा फिल्म अभिनेता ऋषभ शेट्टी को मिला है।

बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस (Best Female Actress)

बेस्ट फीमेल एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दो अभिनेत्रियों को दिया गया है, जी हां! साउथ अभिनेत्री नित्या मेनन को उनकी फिल्म थिरुचित्रम्बलम के लिए, जबकि अभिनेत्री मानसी पारेख को उनकी फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए दिया गया।

बेस्ट डायरेक्टर (Best Director)

बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड सूरज बड़जात्या को उनकी फिल्म ऊंचाई के लिए दिया गया।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (Best Supporting Actress)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड नीना गुप्ता को उनकी फिल्म ऊंचाई के लिए दिया गया है

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (Best Supporting Actor)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अभिनेता पवन राज मल्होत्रा को फिल्म फौजा के लिए दिया गया है।

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर (Best Male Play Back Singer)

सिंगर अरिजीत सिंह ने फिर नेशनल अवॉर्ड जीता, जी हां! फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए अरिजित सिंह को नेशनल अवॉर्ड मिला।

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर (Best Female Play Back Singer)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड बॉम्बे जयश्री को फिल्म सऊदी वेल्लक्का के लिए दिया गया।

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (Best Music Direction)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए प्रीतम को फिल्म ब्रह्मास्त्र और एआर रहमान को फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story