×

70th National Film Awards: 70वें नेशनल फिल्म पुरस्कार की घोषणा, जानिए विजेताओं के नाम

70th National Film Awards Winners List 2024: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दिया गया है,जानिए किस एक्टर ने जीता कौन-सा अवॉर्ड

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 16 Aug 2024 3:21 PM IST (Updated on: 16 Aug 2024 3:30 PM IST)
70th National Film Awards Winners List In Hindi
X

70th National Film Awards Winners List In Hindi (Image-Social Media) 

70th National Film Awards Winners List Announced 2024: 70 राष्ट्रीय फिल्म समारोह पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। चलिए जानते हैं इस बार किस फिल्म, एक्टर, एक्ट्रेस और डायरेक्टर को अवॉर्ड मिला है। देखिए यहां 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं (70th National Film Festival Awards Winners) की सूची

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की सूची (70th National Film Awards Winners List In Hindi)-

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं(70th National Film Awards Winners 2024) की घोषणा आज, 16 अगस्त को की गई हैं.70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक सेंसर बोर्ड द्वारा प्रमाणित फिल्मों को मान्यता दी जाएगी.प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार के प्राप्तकर्ता सहित विजेताओं को अक्टूबर 2024 में निर्धारित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

70वें राष्ट्रीय फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार (70th National Film Festival Best Film Award 2024)-

सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म आट्टम एक मलयालम फिल्म है। कंतारा ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म (संपूर्ण मनोरंजन) का पुरस्कार जीता, ब्रह्मास्त्र ने सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स फिल्म का पुरस्कार जीता।

70वें राष्ट्रीय फिल्म सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार (70th National Film Festival Best Actor Award 2024)-

ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) को 'कंटारा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है।

70वें राष्ट्रीय फिल्म सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार 2024 (70th National Film Festival Best Director Award 2024)-

सोराज आर बड़जात्या को 'ऊंचाई' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया।

70वें राष्ट्रीय फिल्म सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार 2024 (70th National Film Festival Best Film Actress 2024)-

नित्या मेनन और मानसी पारेख ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।

70वें राष्ट्रीय फिल्म सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार 2024 (70th National Film Festival Best Music Director)-

प्रीतम ने ब्रह्मास्त्र के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार जीता। एआर रहमान ने पोन्नियिन सेलवन 2 के लिए सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड संगीत का पुरस्कार जीता। आनंद कृष्णमूर्ति ने पोन्नियिन सेलवन के लिए ही सर्वश्रेष्ठ साउंड डिज़ाइन का पुरस्कार जीता।

70वें राष्ट्रीय फिल्म सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म पुरस्कार (70th National Film Festival Best Hindi Film)-

शर्मिला टैगोर की गुलमोहर ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। इसमें मनोज बाजपेयी भी हैं।

70वां राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सर्वश्रेष्ठ गायक (70th National Film Festival Best Singer)-

अरिजीत सिंह ने ब्रह्मास्त्र के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार जीता।

70वां राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (70th National Film Festival Best Supporting Actress)-

नीना गुप्ता ने 'ऊंचाई' के लिए सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story