TRENDING TAGS :
Aadar Jain Wedding: तारा सुतारिया से नहीं था प्यार, सिर्फ किया टाइमपास, शादी से पहले आदर जैन का खुलासा, हुए ट्रोल
Aadar Jain Latest Video Viral: वायरल हो रहे एक वीडियो में आदर जैन कुछ ऐसा कहते दिख रहें हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
Aadar Jain Latest Video Viral
Aadar Jain Wedding: अभिनेता आदर जैन इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बनें हुए हैं, जी हां! आदर जैन अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, पिछले कुछ दिनों से कपूर खानदान में आदर और अलेखा की शादी के फंक्शंस हो रहें हैं, हाल ही में आदर और अलेखा की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें कपूर खानदान के सभी लोग चार चांद लगाने पहुंचें, मेंहदी सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसी में से एक वीडियो में आदर जैन कुछ ऐसा कहते दिख रहें हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
शादी से पहले बुरी तरह ट्रोल हुए आदर जैन (Aadar Jain Latest Video Viral)
बता दें कि आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने कुछ महीने पहले ही गोवा में शादी की थी, और अब एक बार फिर दोनों शादी कर रहें हैं। अलेखा आडवाणी और आदर जैन के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के जाने माने लोग शिरकत करते नजर आए थे, सोशल मीडिया पर जमकर वीडियोज वायरल हो रहें हैं, वहीं इन सबके बीच एक इनसाइड वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आदर जैन कुछ ऐसा कहते नजर आ रहें हैं कि नेटीजेंस उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।
दरअसल उस वीडियो में आदर जैन ex गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया संग अपने रिश्ते को लेकर शॉकिंग खुलासा कर रहें हैं, आदर जैन की बातों का यही मतलब निकल रहा है कि वे तारा सुतारिया से प्यार नहीं करते थे, बल्कि उनके साथ टाइम पास कर रहे थे। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि आदर अपनी पत्नी अलेखा आडवाणी से प्यार बयां करते हुए कहते हैं, "मैंने इनसे हमेशा प्यार किया और मैं हमेशा इनके साथ रहना चाहता था, लेकिन इनके साथ रहने का मौका नहीं मिला। इन्होंने मुझे टाइम-पास करने के लिए 20 साल के लंबे सफर पर भेज दिया, लेकिन अंत में, ये इंतजार अच्छा था क्योंकि मैं इस खूबसूरत लेडी से शादी कर रहा हूं, जो एक सपने की तरह दिखती है। ये एक सीक्रेट है, मैंने हमेशा इसी से प्यार किया। अपनी जिंदगी के 20 साल टाइमपास किया, लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं बेबी।"
आदर जैन हो रहें ट्रोल (Aadar Jain Trolling)
आदर जैन का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हल्ला मच गई है, यूजर्स और नेटिजेंस आदर जैन को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं, क्योंकि उन्होंने तारा सुतारिया को धोखा दिया, तारा सुतारिया संग वे टाइम पास कर रहे थे। इस खुलासे के बाद नेटीजेंस हाथ धोकर आदर जैन के पीछे पड़ गए हैं।