×

आमिर खान स्क्रूवाला और कपूर के साथ मिलकर इस फिल्म पर करेंगे काम

suman
Published on: 10 Jun 2017 1:37 PM IST
आमिर खान स्क्रूवाला और कपूर के साथ मिलकर इस फिल्म पर करेंगे काम
X

मुंबई: भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक 'सैल्यूट' के सुपरस्टार आमिर खान ने सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला से मुलाकात की। फिल्म के प्रचारक ने कहा, "यह फिल्म एकेपी, आरएसवीपी और रॉय कपूर फिलम्स के बैनर तले आमिर, स्क्रूवाला और कपूर संयुक्त रूप से बनाएंगे।"

'दंगल' की सफलता के बाद 'सैल्यूट' आमिर की दूसरी बायोपिक है। यह फिल्म महेश मथाई द्वारा निर्मित होगी। आमिर 'रंग दे बसंती', 'देली बेली', 'पीके' और 'दंगल' जैसी फिल्मों के निर्माता भी रह चुके हैं।

फिलहाल, आमिर विजय कृष्ण आचार्य की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में व्यस्त हैं। इसमें अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग इस महीने के मध्य से माल्टा में शुरू होगी।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story