×

ओशो के लिए तैयार आमिर, फिर आलिया क्या करेंगी इसमें उनके साथ

suman
Published on: 23 Sept 2018 3:41 PM IST
ओशो के लिए तैयार आमिर, फिर आलिया क्या करेंगी इसमें उनके साथ
X

मुंबई: आध्यात्मिक गुरु ओशो रजनीश पर जल्द ही वेब सीरीज बनने जा रही है। इस वेब सीरीज में आमिर गुरु ओशो के किरदार में हैं। वहीं आलिया उनकी सेक्रेटरी मां आनंद के रोल में हैं। यह वेब सीरीज आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगी। पहले गुरु ओशो पर एक फिल्म बनने जा रही थी। इस फिल्म को बनाने के बारे में निर्देशक शकुन बत्रा सोच रहे थे, जिसका निर्माण करण जौहर करने वाले थे।

ईशा अंबानी की सगाई की तस्वीर आई सामने, दिखा ऐसा नजारा,आंखें रह जाएंगी खुली

करण ने शकुन से कहा कि वह इस प्रोजेक्ट को फिल्म के रूप में बनाने की जगह एक वेब सीरीज बनाएं।उन्होंने एेसा इसलिए कहा क्योंकि विख्यात विवादित गुरु की कहानी को डेढ़-दो घंटे की फिल्म में समेट पाना मुमकिन नहीं है। सूत्रों के मुताबिक इस सीरीज के दो सीजन आ सकते हैं।



suman

suman

Next Story