×

...तो क्या अब आमिर खान पर भी बनेगी BIOPIC, इस डायरेक्टर ने किया पहला जिक्र

Charu Khare
Published on: 6 March 2018 6:03 PM IST
...तो क्या अब आमिर खान पर भी बनेगी BIOPIC, इस डायरेक्टर ने किया पहला जिक्र
X

मुंबई| संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहे फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने सुपरस्टार आमिर खान की बायोपिक बनाने में अपनी रुचि जाहिर करते हुए कहा कि उन पर फिल्म बनाने की किसकी दिलचस्पी नहीं होगी। हिरानी, आमिर के करीबी हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह आमिर खान पर भी बायोपिक बनाएंगे? उन्होंने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं कि मैं पहले ही एक बायोपिक बना रहा हूं। पहले आमिर को लिखने दें, फिर किसे उनकी बायोपिक बनाने में दिलचस्पी नहीं होगी। हम पहले उनकी लिखी किताब का इंतजार कर रहे हैं।"

Image result for AAMIR KHANराजकुमार हिरानी की पत्नी मनजीत हिरानी की किताब 'हाउ टू बी - लाइफ लेसन्स बाय बडी हिरानी' के अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित हुए आमिर से आत्मकथा लिखे जाने के बारे में पूछा गया।

Image result for AAMIR KHAN

इस पर आमिर ने कहा, "हां, कई लोग मुझसे लिखने के लिए कह रहे हैं, लेकिन मेरे पास अभी कई फिल्में हैं, इसलिए पिछली बातें सोचने और लिखने का समय नहीं है, कई बार मैं सोचता हूं लिखना चाहिए, इसलिए जब मैं लिखने की सोचता हूं तो बहुत-सी चीजें सामने आती हैं, जिन पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करूंगा।"

Charu Khare

Charu Khare

Next Story