×

आमिर की दंगल का ट्रेलर देखने के बाद आप भी कहेंगे- म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?

By
Published on: 20 Oct 2016 7:29 AM GMT
आमिर की दंगल का ट्रेलर देखने के बाद आप भी कहेंगे- म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?
X

dangal

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की जिस फिल्म को देखने के लिए उनके फैंस बेकरार हैं, वे लोग अब राहत की सांस ले सकते हैं। नहीं, नहीं यह फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'दंगल' में आमिर खान एक पहलवान पिता महावीर सिंह फोगट की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसका सपना है कि उनका बेटा एक दिन देश के लिए पहलवानी में गोल्ड मेडल जीतेगा। लेकिन जब उसके घर में एक के बाद के तीन बेटियां जन्म ले लेती हैं, तो महावीर को उसका सपना बिखरता नजर आने लगता है।

महावीर सिंह आशा नहीं छोड़ता है और वह कहता है कि "म्हारी छोरियां छोरों से कम होवे हैं के?" तब वह खुद अपनी बेटियों को पहलवान बनाने का फैसला करता है। फिल्म 'दंगल' के ट्रेलर को देखकर आपको सुल्तान की याद आ सकती है। बता दें कि फिल्म 'दंगल' की कहानी इंस्पिरेशनल है, जिसमें दिखाया गया है कि एक पहलवान पिता किस तरह अपनी बेटियों को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाता है। इस फिल्म से फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 'दंगल' में इन दोनों ने आमिर खान की बेटियों गीता और बबिता का रोल निभाया है।

आगे की स्लाइड में जानिए फिल्म 'दंगल' का ट्रेलर

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'दंगल'के ट्रेलर को देखने के बाद कैसा रहा स्टार्स का रिएक्शन







Next Story