×

सत्यमेव जयते के प्रोग्राम में EX-WIFE रीना और वाइफ किरण राव हुई आमिर के साथ शामिल

suman
Published on: 4 Jan 2017 11:11 AM IST
सत्यमेव जयते के प्रोग्राम में EX-WIFE रीना और वाइफ किरण राव हुई आमिर के साथ शामिल
X

मुंबई: दंगल स्टार आमिर खान ने मुंबई में सत्यमेव जयते वाटर कप-2 के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के अनुसार महाराष्ट्र सरकार और आमिर खान का फाउंडेशन साथ मिलकर काम करेगा। जिससे इस साल महाराष्ट्र के 30 गांवों को सूखे से बचाया जाएगा। कार्यक्रम में आमिर के साथ उनकी पत्नी किरण राव भी मौजूद रहीं। किरण ने इस कार्यक्रम के म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज दी है। आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई।

पर इस कार्यक्रम की खास बात ये रही कि इसमें आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता भी शामिल हुई थी। आमिर खान और रीना की शादी साल 1986 में में हुई थी और साल 2002 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे।

रीना दत्ता और आमिर खान के दो बच्चे भी हैं। इरा खान और जुनैद खान की मां रीना दत्ता ही हैं। इस कार्यक्रम में फिल्ममेकर नागराज मंजुले के ‘स्पेशल म्यूजिक वीडियो’ को भी लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड कलाकारों के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद रहे।



suman

suman

Next Story