×

दंगल गर्ल्स को इस शख्स ने बनाया बेहतर इंसान, बड़े पर्दे पर जल्द बनेंगी पहलवान

By
Published on: 14 Dec 2016 11:56 AM IST
दंगल गर्ल्स को इस शख्स ने बनाया बेहतर इंसान, बड़े पर्दे पर जल्द बनेंगी पहलवान
X

dangal-girlsA

मुंबई: जल्द ही बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की फिल्म 'दंगल' बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आमिर खान एक पहलवान के रोल में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म से फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। फिल्म 'दंगल' में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा आमिर खान की बेटियों का रोल निभाएंगी। फिल्म में पहलवान के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेसेस फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा की मानें, तो आमिर के साथ काम करने के बाद उनमें बतौर एक्टर ही नहीं, बल्कि पर्सनली भी काफी बदलाव आया है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है इन एक्ट्रेसेस का कहना

dangal-girlsA

'दंगल गर्ल्स' के नाम से फेमस हो रही फातिमा और सान्या का कहना है कि अब वे सोसायटी के प्रति सिम्पैथी फील करती हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहना है फातिमा का

dangal-girlsA

फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी पहलवान गीता फोगट का रोल निभा रहीं, फातिमा का कहना है कि 'मैं आमिर खान के साथ हमारी फिल्म 'दंगल' के लिए केवल एक्ट्रेस ही नहीं, एक इंटर्न के तौर पर भी काम कर रही हूं, इसलिए इस दौरान सोसायटी के प्रति उनकी चिंता और उनकी सिम्पैथी ने मुझे काफी इफेक्ट किया है।'

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहना है एक्ट्रेस सान्या का

dangal-girlsA

वहीं 'दंगल' में बबीता कुमारी का रोल निभा रही सान्या ने भी फातिमा की बात को सपोर्ट करते हुए कहा, 'हां, यह सच है। केवल उन्हें (आमिर) देखकर और सामाजिक इश्यूज पर उनके विचार तथा नजरिए ने हम दोनों को प्रभावित किया है। मुझे लगता है कि आमिर जी ने हमें बेहतर इंसान बनाया है।

आगे की स्लाइड में देखिए इनकी बेस्ट फोटो

dangal-girlsA

फिल्म 'दंगल' को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है।

आगे की स्लाइड में जानिए कब रिलीज होगी यह फिल्म

dangal-girlsA

इस फिल्म में आमिर खान की वाइफ का रोल साक्षी तंवर ने निभाया है।



Next Story