×

'फिरंगी मल्लाह' के बाद कार्टून किरदार में दिखे आमिर, शेयर की फोटो

अभिनेता आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर बुरी तरह फ्लॉप रही। पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया से दूर आमिर ने 'फिरंगी मल्लाह' के बाद अब एक कार्टून कैरेक्टर के रूप में दमदार वापसी की।

Manali Rastogi
Published on: 27 Nov 2018 11:28 AM IST
फिरंगी मल्लाह के बाद कार्टून किरदार में दिखे आमिर, शेयर की फोटो
X
'फिरंगी मल्लाह' के बाद कार्टून किरदार में दिखे आमिर, शेयर की फोटो

मुंबई: अभिनेता आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर बुरी तरह फ्लॉप रही। पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया से दूर आमिर ने 'फिरंगी मल्लाह' के बाद अब एक कार्टून कैरेक्टर के रूप में दमदार वापसी की।

यह भी पढ़ें: हॉकी विश्व कप 2018 का उद्घाटन समारोह आज, कल होगा पहला मैच

हाल ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे आजाद राव और पत्नी किरण राव के साथ मस्ती करते हुए फैमिली की कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें आमिर अपनी फैमिली के साथ फ्रेंच कॉमिक बुक सीरीज 'एस्टेरिक्स' के किरदारों के रूप में नजर आ रहे हैं।

बच्चों की पार्टी में खूब मस्ती की

बच्चों के लिए रखी गई इस पार्टी में आमिर जहां 'ओबेलिक्स' के किरदार में नजर आए वहीं पार्टी में मौजूद बच्चें भी अलग-अलग फनी किरदारों में नजर आ रहे है। आमिर के हाथों में जो कुत्ता था, उसे आमिर ने डॉगमैटिक्स का किरदार दिया है। वहीं आजाद मुख्य किरदार एस्टेरिक्स के किरदार में नजर आए।

यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल की सुरक्षा में एक बार फिर चूक, मौलवी गिरफ्तार

वहीं किरण राव गेटाफिक्स द ड्रूअड के गेटअप में आईं नजर आईं। एक तस्वीर में आमिर बच्चों के साथ लाइन में लगे हैं, उनकी पत्नी किरण राव बच्चों को कुछ सर्व करती नजर आ रही हैं। आमिर अपनी बारी का इंताजर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: MP-मिजोरम में कल पड़ेंगे वोट, CM शिवराज संग वयोवृद्ध ललथनहवला की साख दांव पर

दरअसल, आमिर ने यह पार्टी अपने बेटे आजाद राव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्री बर्थडे पार्टी रखी थी। बता दें कि उनका बेटा आजाद 1 दिसंबर को 6 साल का होने जा रहा है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story