×

WOW: 'धूम 3' के बाद अब इस फिल्म में धमाल मचाएगी आमिर खान और कटरीना कैफ की जोड़ी

By
Published on: 12 May 2017 11:13 AM IST
WOW: धूम 3 के बाद अब इस फिल्म में धमाल मचाएगी आमिर खान और कटरीना कैफ की जोड़ी
X

मुंबई: फिल्म 'धूम 3' में आमिर खान के अपोजिट नजर आई एक्ट्रेस कटरीना कैफ को उनके साथ काफी पसंद किया गया। फिल्म 'धूम 3' में आमिर खान और कटरीना कैफ की जोड़ी को ऑडियंस ने खासा पसंद किया।

इस जोड़ी को दोबारा पर्दे पर देखने की चाह रखने वाले फैंस के लिए खुशखबरी है। जी हां, जल्द ही यह जोड़ी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म में दंगल फेम गर्ल फातिमा सना शेख और महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं।

यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य करेंगे।

बैनर की ओर से जारी स्टेटमेंट के अनुसार, "यशराज फिल्म्स की बड़े सितारों से सजी इस फिल्म से आखिरकार एक और ठग जुड़ गई हैं। कटरीना कैफ इस बेहतरीन फिल्म में अन्य ठगों अमिताभ, आमिर और फातिमा सना शेख के साथ शामिल हो गई हैं, जो शानदार सिनेमाई अनुभव होगा।"

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग एक जून से शुरू होगी और यह 2018 में दिवाली के आसपास रिलीज होगी।



Next Story