×

आमिर खान ने ट्विटर पर मांगी माफी, नहीं बताया REASON

suman
Published on: 8 Sept 2016 12:28 PM IST
आमिर खान ने ट्विटर पर मांगी माफी, नहीं बताया REASON
X

amir-khan1

मुंबई: मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान ने अपने माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्वीटर पर लोगों से मांफी मांगी है और लिखा है कि 'मेरे ओर से कभी भी किसी का दिल दुखा हो तो मैं हाथ जोड़ क्षमा मांगता हूं।'



बता दें कि देश में असहिष्णुता पर आमिर खान ने बयान दिया था। उनके इस बयान की देशभर में निंदा हुई थी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्यों मांगी आमिर ने मांफी....

amir-khan

हालांकि आमिर खान ने क्षमावाणी पर्व पर ट्वीटर के जरिए जो माफी मांगी है उसमें उस बयान का कहीं कोई जिक्र नहीं है। लेकिन हाल ही में आमिर असहिष्णुता को लेकर ही विवादों में रहे थे। इस विवाद के बाद आमिर खान को अतुल्‍य भारत के ब्रांड एबेंसडर से हटा दिया गया था।



suman

suman

Next Story