×

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पर आमिर खान बोले, यह किसी अन्य फिल्म से प्रेरित नहीं

aman
By aman
Published on: 21 May 2017 2:24 PM IST
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर आमिर खान बोले, यह किसी अन्य फिल्म से प्रेरित नहीं
X

मुंबई: अभिनेता आमिर खान ने इन अफवाहों को खारिज किया, कि उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' जॉनी डेप अभिनीत हॉलीवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' से प्रेरित है।

अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' की पूरी टीम के साथ चैट शो 'दंगल-दंगल बात चली है' में शामिल होने के बाद आमिर ने मीडिया से कहा, 'यह फिल्म किसी अन्य फिल्म से प्रेरित नहीं है। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी अलग है।'

ये भी पढ़ें ...आमिर खान के दंगल ने चीन में बाहुबली से किया हिसाब बराबर

इसकी कहानी बिल्कुल अलग है

आमिर बोले, 'सैकड़ों एक्शन एडवेंचर फिल्में हैं। पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन है, इंडियाना जोन्स है और ऐसी ही कई अन्य फिल्में हैं। ये सभी एक्शन एडवेंचर फिल्में हैं। हमारी फिल्म भी एक्शन एडवेंचर फिल्म है लेकिन इसकी कहानी बिल्कुल अलग है। यहां तक कि मेरी फिल्म के किरदार भी अलग हैं।'

ये भी पढ़ें ...कमाई में आमिर का ‘दंगल’ भी न रोक पाया बाहुबली को, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त

अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में

गौरतलब है, कि विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आमिर ने कहा, 'हम ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग जून में शुरू करेंगे। फिल्म की अभिनेत्री फातिमा हैं। मैं बेहद खुश हूं। वह एक अच्छी कलाकार हैं और इस किरदार के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं।'

ये भी पढ़ें ...WOW: ‘धूम 3’ के बाद अब इस फिल्म में धमाल मचाएगी आमिर खान और कटरीना कैफ की जोड़ी



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story