×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

#Metoo कैंपेन के कारण 'मोगुल' से अलग हुए आमिर खान, दिया ये स्टेटमेंट

Manali Rastogi
Published on: 11 Oct 2018 12:09 PM IST
#Metoo कैंपेन के कारण मोगुल से अलग हुए आमिर खान, दिया ये स्टेटमेंट
X

मुंबई: #Metoo कैंपेन के तहत लगातार कई यौन उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में इस कैंपेन से खुद आमिर खान डर गए हैं। शायद यही कारण है कि आमिर ने गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' से अलग होने का मन बना लिया है। बता दें, 'मोगुल' को आमिर के प्रोडक्शन हाउस के टेल बनाया जाना था। मगर अब इस फिल्म को आमिर ने प्रोड्यूस करने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें: कनीज सुर्का ने अदिति मित्तल पर लगाए स्टेज पर ‘चूमने’ के आरोप

इस मामले को लेकर आमिर खान ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है। इस स्टेटमेंट में आमिर ने कहा है कि वो जिसके साथ काम करने जा रहे थे, उसके ऊपर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ये भी मालूम चला कि ये केस कानून के अधीन है। ऐसे में आमिर ने आगे कहा कि वो किसी पर जजमेंट नहीं दे रहे हैं लेकिन वो खुद को इस फिल्म से अलग कर रहे हैं।

हालांकि, इस स्टेटमेंट में आमिर ने कही किसी फिल्म या डायरेक्टर का नाम नहीं लिखा है लेकिन आमिर 'मोगुल' पर काम शुरू करने वाले थे। तो ऐसी स्थिति में यही कयास लगाए जा रहे हैं कि अब आमिर गुलशन कुमार की बायोपिक को प्रोड्यूस नहीं करेंगे।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story