TRENDING TAGS :
Loveyapa Teaser: लवयापा का टीजर इस दिन होगा रिलीज, जुनैद और खुशी का रोमांस चढ़ेगा परवान
Loveyapa Teaser Release Date: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का टीजर इस दिन होगा रिलीज
Loveyapa Trailer: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की अपकमिंग फिल्म लवयापा जिसके साथ वो बॉक्स ऑफिस पर डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट सॉग रिलीज हो गया है, जिसका नाम लवयापा हो गया रखा गया है। तो वहीं फिल्म अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर अपडेट आया है। चलिए जानते हैं कब रिलीज होगा जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का टीजर
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का टीजर कब रिलीज होगा (Junaid Khan And Khushi Kapoor Movie Loveyapa Teaser Release Date)-
जुनैद खान जिन्होंने नेटफ्लिक्स पर महाराज फिल्म से ओटीटी पर डेब्यू किया था। तो वहीं खुशी कपूर ने द आर्चिज से ओटीटी पर डेब्यू किया था। अब ये दोनों बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म लवयापा (Loveyapa Movie) तमिल फिल्म लव टुडे की हिंदी रीमेक है। Loveyapa Movie की कहानी एक युवा जोडे़ के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। जिनके रिश्ते की परीक्षा तब होती है जब वे फोन बदलते हैं और छिपी हुई सच्चाई को उजागर करते हैं।
Loveyapa Movie का टीजर 10 जनवरी 2025 को मुंबई में एक इवेंट में रिलीज किया जाएगा। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने बताया टाइटल ट्रैक लवयापा हो गया के रिलीज होने के बाद अब टीजर तैयार हैं। लॉन्च इवेंट के बारे में अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की गई है।
फिल्म का टाइटल ट्रैक लवयापा हो गया पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे युवाओं के लिए लव एंथम बताया जा रहा है। इस गाने में जुनैद खान और खुशी कपूर नजर आए थे। लेकिन इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। जहाँ कुछ लोगों ने इसके ऊर्जावान वाइब की तारीफ की, वहीं कुछ ने खुशी कपूर के प्रदर्शन की आलोचना की है। सलमान खान और शाहरूख खान ने भी खुशी कपूर और जुनैद खान के गाने की तारीफ की है।
लवयापा मूवी कब रिलीज होगी (Loveyapa Movie Release Date)-
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म लवयापा सिनेमाघरों में 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। अब ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आएगी इसके बारे में पता पाना मुश्किल है।