×

सैफ की 'कालाकांडी' का प्रीमियर देख आमिर ने दिया ऐसा रिएक्शन

suman
Published on: 12 Jan 2018 7:10 AM IST
सैफ की कालाकांडी का प्रीमियर देख आमिर ने दिया ऐसा रिएक्शन
X

मुंबईः 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म 'कालाकांडी' के स्टार्स इसके प्रमोशन में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। इसी प्रमोशन के दौरान दिल्ली पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वो अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म के बारे में सैफ ने बताया कि ये फिल्म डार्क ह्यूमर है। इस फिल्म की खास बात ये है कि इसका हर फन एक दर्द से उभरता है जो लोगों को काफी पसंद आएगा।

सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म ‘कालाकांडी’ में सैफ अली खान के अभिनय की प्रशंसा की है और कहा है कि फिल्म में सैफ अली खान का प्रदर्शन उत्कृष्ट है। आमिर ने गुरुवार को फिल्म के पहले प्रीमियर में शिरकत की और उसके बाद ट्विटर पर फिल्म की प्रशंसा की।

यह पढ़ें...OMG: सलमान की बढ़ाई सुरक्षा, पुलिस ने रुकवाई फिल्म रेस-3 की शूटिंग

उन्होंने कहा, ‘‘कालाकांडी उन बहुत ही मजेदार फिल्मों में से एक है, जो मैने काफी समय बाद देखी है। ‘डेली बेली’ की पटकथा पढऩे के बाद से मैं इतना नहीं हंसा था। मुझे फिल्म के सभी कलाकारों का प्रदर्शन अच्छा लगा। सैफ का प्रदर्शन उत्कृष्ट है। शानदार डेब्यू अक्षत (निर्देशक)। आप पर गर्व है।



suman

suman

Next Story