×

अगर CBFC ने किया फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लीक तो यह शर्मनाक: आमिर खान

shalini
Published on: 17 Jun 2016 5:33 PM IST
अगर CBFC ने किया फिल्म उड़ता पंजाब को लीक तो यह शर्मनाक: आमिर खान
X

मुंबई: इतने सारे विवादों से बचते बचाते फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ किसी तरह थिएटर तक पहुंच चुकी है। पर बताया जा रहा है कि यह पहले ही किसी ने ऑनलाइन लीक कर दी गई यह फिल्म कई टोरेंट वेबसाइटों पर लीक हुई है, जिसके उपर बाएं कोने पर ‘फॉर सेंसर' लिखा होने से इसमें सीबीएफसी की कथित मिलीभगत की अटकलें तेज हो गईं। इस फिल्म में शहीद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं।

क्या कहना है आमिर खान का

-आमिर खान ने फिल्म उड़ता पंजाब को सिनेमाघरों में देखने की रिक्वेस्ट की है।

-इस बारे में आमिर ने ट्वीट किया है।

-आमिर ने कहा कि पायरेसी एक मुद्दा है, जिससे फिल्म उद्योग लंबे समय से लड़ रहा है।

-उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह सीबीएफसी की कॉपी है।

-लेकिन अगर यह सेंसर बोर्ड वाली कॉपी है तो सीबीएफसी के लिए यह शर्म की बात है।

-यह उन्हें शोभा नहीं देता. पायरेसी एक ऐसा मुद्दा है जिससे हम सब बहुत लंबे समय से लड़ रहे हैं।



shalini

shalini

Next Story