Aamir Khan New Movie | Aamir Khan Upcoming Movie | Aamir Khan Zoya Akhtar | Aamir Khan Movie With Zoya Akhtar | Aamir Khan Movie | Entertainment News- Newstrack Samachar | Aamir Khan New Movie: लंबे समय बाद आमिर खान करने जा रहे हैं, इस फिल्म से कमबैक | News Track in Hindi
×

Aamir Khan New Movie: लंबे समय बाद आमिर खान करने जा रहे हैं, इस फिल्म से कमबैक

Aamir Khan Upcoming Movie: काफी दिनों से खबरे आ रही थी कि Aamir Khan और Zoya Akhtar साथ में एक फिल्म करने जा रहे हैं, चलिए जानते हैं, आमिर खान के फिल्म के बारे में

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 23 April 2024 9:06 AM
Aamir Khan Upcoming Movie With Zoya Akhtar
X

Aamir Khan Upcoming Movie 

Aamir Khan Upcoming Movie With Zoya Akhtar: आमिर खान (Aamir Khan) काफी लंबे समय से किसी फिल्म में बतौर एक्टर कार्य करते हुए नजर नहीं आए हैं। जिसके बाद से उनके फैंस लगातार Aamir Khan की अपकमिंग फिल्म के अनॉउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। खबरे आ रही थी कि Aamir Khan इस साल अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर अनॉउंसमेंट कर सकते हैं। और Aamir Khan की अपकमिंग फिल्म Zoya Akhtar के साथ होगी। इस फिल्म के बारे में हालहि में एक मीडिया चैनल द्वारा बताया गया है कि फिल्म की कहानी स्लाइस ऑफ लाइफ किस्म यानि एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के जीवन पर आधारित हो सकती है। फिल्म की कहानी व कॉन्सेप्ट पूरी तरह से तैयार हो चुका हैं। बस इस फिल्म के लिए आमिर खान के हाँ का इंतजार हैं। चलिए जानते हैं आमिर खान (Aamir Khan Upcoming Film) की अपकमिंग फिल्म के बारे में

आमिर खान अपनी अगली फिल्म करेंगे जोया अख्तर के साथ (Aamir Khan Upcoming Movie With Zoya Akhtar)-

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान (Aamir Khan) को जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया हैं। और आमिर खान को जोया अख्तर का ये आइडिया काफी पसंद भी आया है। लेकिन आमिर खान सिर्फ आइडिया के आधार पर हामी नहीं भरना चाहते हैं। Aamir Khan ने Zoya Akhtar को एक सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर जोया किसी भी पॉइंड पर फंसती हैं,तो वो आमिर की राइटिंग टीम से भी हेल्प ले सकती हैं। यदि सब सहीं रहा तो आमिर खान (Aamir Khan) व जोया अख्तर (Zoya Akhtar) इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।

आमिर खान व जोया अख्तर की ये पहली फिल्म होगी-

आमिर खान (Aamir Khan) व जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की ये पहली फिल्म होगी। इससे पहले आमिर खान ने जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो में प्लूटो नाम के एक कुत्ते के लिए डब किया था। जोकि फिल्म का सूत्रधार था। जोया अख्तर ने अपने द्वारा दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो आमिर खान को काफी लंबे समय से जानती हैं। और Aamir Khan को फिल्मों के कमर्शियल पक्ष की समझ है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story