×

Aamir Khan Girlfriend Gauri: गर्लफ्रेंड गौरी से शादी नहीं करेंगे आमिर खान, बताई वजह

Aamir Khan Girlfriend Gauri: आमिर खान ने खुलासा किया है कि वे अपनी गर्लफ्रेंड गौरी संग शादी नहीं करेंगे, आइए बताते हैं आमिर खान ने क्या कहा।

Shivani Tiwari
Published on: 15 March 2025 3:05 PM IST
Aamir Khan Girlfriend Gauri
X

Aamir Khan Girlfriend Gauri

Aamir Khan Girlfriend Gauri: आमिर खान का नाम इन दिनों लगातार ट्रेडिंग में बना हुआ है, जी हां! वे अपने काम की वजह से नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी की वजह से खबरों में आ चुके हैं। जी हां! आमिर खान अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। जहां अब तक आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी का नाम ही सामने आया था, वहीं अब आमिर को खुद ही अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के बारे में बात की, साथ ही गौरी की झलक भी दिखा दी। आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं, इसी बीच अब आमिर खान ने खुलासा किया है कि वे अपनी गर्लफ्रेंड गौरी संग शादी नहीं करेंगे, आइए बताते हैं आमिर खान ने क्या कहा।

आमिर खान गौरी से नहीं करेंगे शादी (Aamir Khan Girlfriend Gauri)

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल जो रहें हैं, बता दें कि गौरी बैंगलोर की रहने वालीं हैं, दोनों करीब 18 साल से रिलेशनशिप में हैं और अब जाकर ऑफिशियल तौर पर आमिर और गौरी का रिश्ता कंफर्म हो चुका है, लेकिन इसी बीच यह बात सामने आ रही है कि आमिर खान भले ही गौरी संग रिलेशनशिप में हैं, लेकिन वे उनसे शादी नहीं करेंगे।

आमिर खान ने गौरी संग शादी पर बात करते हुए कहा, "मैं दो बार शादी कर चुका हूं, पर अब 60 साल की उम्र में शादी शायद मुझे शोभा नहीं देगी।" आमिर खान ने बता दिया है कि वे गौरी संग रिलेशनशिप में हैं, लेकिन वे तीसरी शादी नहीं करेंगे। वहीं इसी के साथ ही यह भी जानकारी सामने आ रही है कि आमिर खान और गौरी पिछले 25 सालों से दोस्त हैं और अब दोनों अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा चुके हैं। आमिर खान अभी हाल ही में गौरी के साथ क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान की एनिवर्सरी के मौके पर स्पॉट हुए थे।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story