×

आमिर के किरदार से उठा पर्दा, इस फिल्म में फिरंगी की भूमिका में आएंगे नजर

Manali Rastogi
Published on: 24 Sept 2018 12:05 PM IST
आमिर के किरदार से उठा पर्दा, इस फिल्म में फिरंगी की भूमिका में आएंगे नजर
X

मुंबई: इस साल की सबसे बड़ी बहुप्रतिक्षित फि़ल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में आमिर के किरदार पर से पर्दा उठ गया है। आमिर फिल्म में फिरंगी के किरदार में नज़र आयेंगे। यशराज फिल्म्स ने फिल्म का पोस्टर सोशल मी़डिया पर जारी किया। यशराज फिल्म्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'इस ठग़ के लिये आप तैयार नहीं हो सकते । धरती का सबसे ईमानदार शख़्स।'

इस मेगा बजट फिल्म का निर्देशन धूम-3 जैसी सुपर हिट फिल्म बनाने वाले विजय कृष्ण आचार्य कर रहे है। इस फिल्म के अन्य किरदारों के लुक और नाम बारी-बारी से जारी किए जा रहे है।

इसी कड़ी में आमिर खान के फ़िरंगी के किरदार को जारी किया गया है। आमिर ने अपने फिरंगी वाले किरदार के पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सच्चाईं तो हमारा दूसरा नाम है और भरोसा हमारा काम।'

फिल्म में अमिताभ बच्चन खुद़ाबख़्श,कैटरीना सुरैय्या के किरदार में नज़र आयेंगी। फिल्म में दंगल गर्ल फ़ातिमा सना शेख भी है,जो ज़ाफ़िरा के किरदार में होंगी। फ़िल्म को लेकर दर्शकों में बहुत उत्सुकता है।

ठग़ अॉफ़ हिन्द़ोस्तान हिन्दी के साथ-साथ तमिल और तेलगु भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में 8 नवंम्बर को रिलीज होगी।

प्रोड्यूसर्ज़ की फिल्म को चीन में भी रिलीज करने की योजना है। चीन में आमिर की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। फिल्म दंगल ने चीन में अकेले ही करीब1200 करोड़ के ऊपर का बिजनेस किया था।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story