×

हो गया खुलासा: इस दिन 'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर लांच करेंगे आमिर खान

Manali Rastogi
Published on: 9 Jun 2018 12:06 PM IST
हो गया खुलासा: इस दिन विश्वरूपम 2 का ट्रेलर लांच करेंगे आमिर खान
X

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान 11 जून को कमल हासन की द्विभाषी फिल्म 'विश्वरूपम 2' के हिंदी वर्जन का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। ट्रेलर का तेलुगू वर्जन जूनियर एनटीआर और श्रुति हासन डिजिटली लॉन्च करेंगे।

यह भी पढ़ें: वो 4 स्टार जिन्होंने हॉट सीन कर बुढ़ापा किया खराब, बच्चन भी शामिल

कमल द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म तमिल और हिंदी में शूट हुई है। यह तेलुगू में भी डब की जाएगी। इसका हिंदी वर्जन रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज होगा।

विश्वरूपम 2 का ट्रेलर रिलीज होने से खुश हैं कमल

कमल ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि 'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर रिलीज हो रहा है। इस सीक्वेंस के लिए धैर्य रखने और निरंतर प्रेम और समर्थन के लिए धन्यवाद।"

यह भी पढ़ें: इन 8 स्टार्स के पास है खुद का जेट प्लेन, ऐसे करते हैं इस्तेमाल

उन्होंने कहा, "यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और इस फिल्म से जुड़े हर शख्स ने बहुत मेहनत की है। यह हमारे काम में लोगों का विश्वास है, जो हमें मजबूत बनाता है। मैं आशा करता हूं कि आप सभी ने आपके लिए प्यार और जुनून के साथ जो कुछ बनाया है उसे पसंद करें।"

'विश्वरूपम 2' कमल की 2013 की फिल्म 'विश्वरूपम' का सीक्वल है। इसमें शेखर कपूर, वहीदा रहमान, राहुल बोस, पूजा कुमार, एंड्रिया जेरेमियाह, जयदीप अहलावत, नसीर, अनंत महादेवन, युसूफ हुसैन और राजेंद्र गुप्ता जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story