×

इनकी कशिश में नहीं आई है कोई कमी, सोशल मीडिया पर दिख रहे हॉटनेस के जलवे

suman
Published on: 19 Nov 2016 12:15 PM IST
इनकी कशिश में नहीं आई है कोई कमी, सोशल मीडिया पर दिख रहे हॉटनेस के जलवे
X

ammana-sarrife

लखनऊ: सीरियल कहीं तो होगा फेम आमना शरीफ को आज भी उनके फैंस उन्हें स्क्रीन नेम 'कशिश' से ही बुलाते हैं। उनके को-स्टार राजीव खंडेलवाल के साथ उनकी जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई थी।

आगे की स्लाइड्स में देखें आमना शरीफ को हॉट-बिंदास अंदाज की फोटोज..........

amna

इस सीरियल के बाद बाद आमना को सोनी टीवी के सीरियल 'होंगे जुदा ना हम' में देखा गया था। मगर ये सीरियल दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। आमना को पिछली बार फिल्म 'एक विलेन' में रितेश देशमुख की पत्नी का किरदार निभाते हुए देखा गया था। शादी और बच्ची हो जाने के बाद से आमना ने ग्लैमरस इंडस्ट्री से छुट्टी ली हुई थी।

आगे की स्लाइड्स में देखें आमना शरीफ को हॉट-बिंदास अंदाज की फोटोज..........

amna-sarrife

मगर अब आमना वापसी के मूड में लग रही है। आमना के इंस्टाग्राम हैंडल से हाल के दिनों में पोस्ट की गई फोटो से पता चलता है कि मां बनने के साथ-साथ आमना के अंदर ग्लैमरस होने का जलवा अभी भी कायम है। आमना इन फोटोज में बहुत हॉट नजर आ रही हैं। उनके फैंस को वापस से उन्हें स्क्रीन पर देख कर बहुत खुशी होगी।

आगे की स्लाइड्स में देखें आमना शरीफ को हॉट-बिंदास अंदाज की फोटोज..........

amna-actor

आगे की स्लाइड्स में देखें आमना शरीफ को हॉट-बिंदास अंदाज की फोटोज..........sarrife-actressआगे की स्लाइड्स में देखें आमना शरीफ को हॉट-बिंदास अंदाज की फोटोज..........

amana-sariif



suman

suman

Next Story