×

Nirahua Hindustani 4 देखने के लिए उमड़े दर्शक, वायरल वीडियो में देखें थिएटर के बाहर का मंजर

Nirahua Hindustani 4: भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म "निरहुआ हिंदुस्तानी 4" जबरदस्त बवाल मचाए हुए है।

Shivani Tiwari
Published on: 16 Aug 2024 2:08 PM IST (Updated on: 16 Aug 2024 2:13 PM IST)
Nirahua Hindustani 4
X

Nirahua Hindustani 4 

Nirahua Hindustani 4 Release: भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जी हां! 15 अगस्त को इस फिल्म को थिएटरों में रिलीज किया गया है और जबरदस्त रिस्पांस भी मिल रहा है। निरहुआ हिंदुस्तानी 4 जिन-जिन थिएटरों में रिलीज हुई है सब हाउसफुल शो हो रहें हैं, थिएटरों के बाहर का मंजर हैरान कर देने वाला है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें थिएटरों के बाहर दर्शकों की भीड़ देखते बन रही है। उन वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि निरहुआ हिंदुस्तानी 4 को दर्शकों से कितना प्यार मिल रहा है।

निरहुआ हिंदुस्तानी 4 देखने के लिए उमड़े दर्शक (Nirahua Hindustani 4 Film)

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे की कोई भी फिल्म हो या फिर गाना दर्शकों के बीच धमाल मचाता ही है, क्योंकि ये जोड़ी भोजपुरी दर्शकों की फेवरेट है। फैंस लंबे समय से आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म "निरहुआ हिंदुस्तानी 4" का इंतजार कर रहे थे और अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो यह फिल्म जबरदस्त बवाल मचाए हुए है। जी हां! थिएटरों के बाहर खूब भीड़ देखते बन रही है। हजारों दर्शक थिएटरों के बाहर खड़े नजर आ रहें हैं, फिल्म का पूरा शो हाउसफुल हो रहा है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। दर्शक फिल्म की खूब तारीफ कर रहें हैं। यहां देखें वीडियो -

भोजपुरी फिल्म "निरहुआ हिंदुस्तानी 4" (Nirahua Hindustani 4 Trailer) की दर्शक तारीफ करते नहीं थक रहें हैं, उनका कहना है कि"निरहुआ हिंदुस्तानी" का चौथा पार्ट भी बहुत ही धमाकेदार है। भोजपुरी की हॉट जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ के अलावा इस फिल्म में अमित शुक्ला, अयाज खान, किरण यादव और अभिषेक कुमार जैसे कलाकार हैं। भोजपुरी अभिनेता प्रवेश लाल यादव भी स्पेशल अपीयरेंस देते दिखाई दे रहें हैं। इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, वहीं प्रवेश लाल यादव और अभिषेक कुमार फिल्म के निर्माता हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story