×

Bhojpuri Film: पटना से पाकिस्तान 2 का टीजर आउट, अगले साल इस खास मौके पर होगी रिलीज

Patna Se Pakistan 2: आम्रपाली दुबे और निरहुआ दोनों ने ही बता दिया कि पटना से पाकिस्तान 2 कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Shivani Tiwari
Published on: 30 Oct 2024 1:00 PM IST
Patna Se Pakistan 2
X

Patna Se Pakistan 2

Bhojpuri Film Patna Se Pakistan 2 Ki Release Date: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी पर्दे की सबसे पसंदीदा जोड़ी है। ये दोनों अब तक कई भोजपुरी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं, इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आती है। वहीं अब इसी बीच Aamrapali Dubey और Nirahua की एक और आने वाली फिल्म का ऐलान कर दिया गया है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जी हां! हम बात कर रहें हैं पटना से पाकिस्तान के दूसरे पार्ट की। आम्रपाली दुबे और निरहुआ दोनों ने ही बता दिया कि पटना से पाकिस्तान 2 कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

भोजपुरी फिल्म पटना से पाकिस्तान 2 (Bhojpuri Film Patna Se Pakistan 2)

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म "पटना से पाकिस्तान" 2015 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। आम्रपाली और निरहुआ की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी, वहीं जब से अनाउंस किया गया कि पटना से पाकिस्तान 2 बन रही है, तभी से दर्शक इंतजार कर रहे थे कि ये फिल्म कब रिलीज होगी, अब जाकर आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ने टीजर जारी कर रिलीज डेट अनाउंस कर दिया।

पटना से पाकिस्तान 2 के टीजर की बात करें तो इसमें कुछ झलक पटना से पाकिस्तान की दिखाई दे रही है, जिसमें दिनेश लाल यादव ताबड़तोड़ एक्शन कर रहें हैं। टीजर के साथ कैप्शन में लिखा गया, "जिसको तुमने छेड़ा है, वह है तुम्हारा बाप...हिंदुस्तान। यही बताने फिर आ रहें पटना से पाकिस्तान .. होली 2025 पर आ रहा है पटना से पाकिस्तान 2।" कैप्शन से साफ है कि आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की ये फिल्म अगले साल दिवाली पर होली के खास मौके पर सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाएगी। इस फिल्म का निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है। तो अगले साल दर्शक होली पर जबरदस्त धमाके के लिए तैयार हो जाइए।






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story