×

Aashram 3 की हिरोइन का बिकिनी वीडियो वायरल, हद से ज्यादा है हॉट

Aashram 3 Hot Heroine: आश्रम 3 की हिरोइन का एक हॉट वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, आइए दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 13 March 2025 1:51 PM IST
Aashram 3 Hot Heroine
X

Aashram 3 Hot Heroine

Aashram 3 Heroine Tridha Choudhury: बॉबी देओल की हिट सीरीज आश्रम 3 का नया पार्ट आ चुका है, जी हां! लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे थे कि आश्रम 4 कब आयेगा, लेकिन मेकर्स ट्विस्ट लाते हुए आश्रम 3 का ही दूसरा पार्ट ही ला दिए हैं, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। वहीं इसी बीच आश्रम 3 की हिरोइन का एक हॉट वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, आइए दिखाते हैं।

आश्रम 3 की हिरोइन का हॉट वीडियो (Aashram 3 Hot Heroine)

आश्रम 3 वेब सीरीज इन दिनों सुर्खियों में छाईं हुईं हैं, सीरीज के साथ ही इस वेब सीरीज का हिस्सा बनें सभी सितारे भी चर्चाओं में है, अभिनेत्री त्रिधा चौधरी इस सीरीज में एक अहम किरदार निभा रहे हैं, जी हां! उन्होंने सीरीज में बबीता भाभी का किरदार निभाया है, उनके किरदार को दर्शकों से बेहद प्यार मिला। आश्रम का नया सीजन आते ही त्रिधा चौधरी एक बार फिर खबरों में हैं, इसी बीच उनका एक बेहद ही हॉट वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस के पसीने छूट गए हैं।

त्रिधा चौधरी का बिकिनी वीडियो (Tridha Choudhury Bikini Video)

अभिनेत्री त्रिधा चौधरी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया पोस्ट तेजी से नेटीजेंस का ध्यान खींच रहा है, इस वीडियो को त्रिधा चौधरी ने खुद शेयर किया है, वीडियो में त्रिधा चौधरी बिकिनी पहने पूल में एंजॉय कर रहीं हैं, उनका सेक्सी अंदाज देखते बन रहा है, त्रिधा ने बिकिनी पहने अपना सेक्सी अंदाज दिखाया ही है, साथ ही गोगल्स लगाकर अपना स्वैग भी दिखा रहीं हैं। त्रिधा के इस वीडियो को देख यही लग रहा है कि वे आश्रम 3 पार्ट 2 की सफलता के बाद त्रिधा चौधरी वेकेशन पर निकल गईं हैं और अपने साथ क्वालिटी टाइम बिता रहीं हैं। त्रिधा चौधरी के इस वीडियो ने उनके फैंस के होश उड़ा दिए हैं, वे त्रिधा की हॉट अदाओं पर अपना दिल हार बैठे हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story