×

बड़ी खबर! सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की कार का हुआ एक्सीडेंट

Aayush Sharma Car Accident: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की कार का एक्सीडेंट हो गया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 17 Dec 2023 2:01 PM IST (Updated on: 17 Dec 2023 2:08 PM IST)
बड़ी खबर! सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की कार का हुआ एक्सीडेंट
X

Aayush Sharma Car Accident: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना के सामने आने के बाद आयुष शर्मा के फैंस काफी परेशान हो गए थे, लेकिन अच्छी बात ये है कि घटना के वक्त वह कार के अंदर मौजूद नहीं थे।

कार में मौजूद नहीं थे आयुष शर्मा

खबरों के अनुसार, एक्सीडेंट के दौरान कार में सिर्फ आयुष शर्मा का ड्राइवर मौजूद था। वह मुंबई में कार लेकर गैस स्टेशन की तरफ जा रहा था तभी एक बाइक चालक आयुष शर्मा की कार से टकरा गया। अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। इस कार एक्सीडेंट को लेकर आयुष शर्मा या फिर सलमान खान की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।


सलमान खान संग शुरू किया था आयुष ने अपना फिल्मी करियर

बता दें कि आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान के साथ शादी रचाई है। कपल के दो बच्चे हैं। वहीं, आयुष के फिल्मी करियर की बात करें, तो आयुष ने साल 2018 में फिल्म 'लवरात्रि' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को सलमान खान ने अपने बैनर तले प्रोड्यूस किया था। हालांकि, ये मूवी कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप रही थी।


इन फिल्मों में नजर आएंगे आयुष शर्मा

आयुष शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर ने बॉलीवुड में अपने 5 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2021 में आयुष शर्मा फिल्म 'अंतिम: द फाइनल लास्ट ट्रुथ' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इसमें आयुष ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। अब आयुष शर्मा बहुत जल्द फिल्म 'रुसलान' में दिखेंगे जो कि फुल एक्शन पैक्ड फिल्म है। हाल ही में इस फिल्म का ऐलान किया गया था, लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहेगी या आयुष की बाकी फिल्मों की तरह इसका भी हाल बुरा होगा।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story