×

सनी देओल के इस भाई ने उठाई रंगभेद के खिलाफ आवाज, इन बॉलीवुड स्टार्स को भी लिया निशाने पर

By
Published on: 13 April 2017 10:52 AM IST
सनी देओल के इस भाई ने उठाई रंगभेद के खिलाफ आवाज, इन बॉलीवुड स्टार्स को भी लिया निशाने पर
X

मुंबई: बॉलीवुड के सुपर स्टार रह चुके धरम पाजी के भतीजे और एक्टर अभय देओल वैसे तो काफी शांत स्वभाव के हैं। उनकी फ़िल्में भले ही बहुत ज्यादा सुपर हिट ना होती हों, लेकिन कोई न कोई मैसेज जरूर देती हैं। फिल्म 'रांझणा' और 'देव डी' में उनके काम को काफी पसंद किया जा चुका है।

पर हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कुछ दिग्गजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह मोर्चा उन्होंने बादशाह शाहरुख़ खान, सोनम कपूर, शाहिद कपूर, जॉन अब्राहम, विद्या बालन जैसे स्टार्स के खिलाफ खोला है। उनके इस विरोध का कारण जानकर हो सकता है कि आप भी उनका ही साथ देंगे।

आगे की स्लाइड में जानिए आखिर क्यों अभय देओल ने खोला यह मोर्चा

दरअसल अभय देओल ने बॉलीवुड के उन स्टार्स पर टोंट कसा है, जो कि फेयरनेस क्रीम की ऐड को प्रमोट करते हैं। बता दें कि शाहरुख़ खान, सोनम, विद्या बालन, शहीद कपूर और जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स किसी न किसी फेयरनेस क्रीम को प्रमोट करते हैं। इसी वजह से अभय ने इन सभी पर टोंट कसा है। हाल ही में बीजेपी नेता विजय ने साउथ इंडियन लोगों पर नस्लभेदी कमेंट किया था, जिस पर काफी माहौल गरम हुआ था।

बता दें कि अभय देओल का नाम बॉलीवुड के उन स्टार्स में आता है, जो चल रहे मुद्दों पर स्टैंड लेते हैं। साथ ही अभय ने रणबीर कपूर, रणदीप हुड्डा और कंगना की फेयरनेस क्रीम ऐड को प्रमोट न करने के लिए भी तारीफ की है।

आगे की स्लाइड में देखिए और किन-किन स्टार्स के बारे में क्या लिखा है अभय देओल ने

आगे की स्लाइड में देखिए और किन-किन स्टार्स के बारे में क्या लिखा है अभय देओल ने



Next Story