×

PICS: ऐश के जिस लुक की हर तरफ हुई तारीफ, उस पर पति अभिषेक का ऐसा है रिएक्शन

suman
Published on: 20 May 2017 1:11 PM IST
PICS: ऐश के जिस लुक की हर तरफ हुई तारीफ, उस पर पति अभिषेक का ऐसा है रिएक्शन
X

मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन ने 70वें कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर सिंड्रेला जैसी ड्रेस पहनकर सभी को इंप्रेस कर दिया है। हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।ऐसे में उनके हब्बी अभिषेक बच्चन कैसे उनकी दीवानगी में कुछ ना कहे । कांस में उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। वहां ऐश ऐसा कहर ढ़ा रही थीं कि किसी की नजरें उनपर से नहीं हट रही थीं।

जब उनके इस लुक की हर तरफ तारीफ हो रही है तो फिर इस पर अभिषेक बच्चन कैसे कुछ नहीं बोलते। ऐश्वर्या राय का ये लुक देखकर अभिषेक बच्चन भी खुद को रोक नहीं पाए और इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, -मुझे इस तस्वीर से प्यार है और हां उस तस्वीर में जो लेडी हैं उनसे भी…’

आगे....

आगे....

इधर आथिया शेट्टी नेे भी कहा कि ऐश उनकी ऑल टाइम फेवरेट है तो अभिषेक ने जवाब में कहा कि 'मेरी भी'।

आगे....



आगे....



आगे....

आगे....



आगे....



आगे....

आगे....

आगे....

आगे.... आगे.... आगे....



suman

suman

Next Story