×

ये क्या हुआ, अभिषेक ने ऐश्वर्या को छोड़ इस एक्ट्रेस को कहा-ILU

suman
Published on: 10 Feb 2018 11:43 AM IST
ये क्या हुआ, अभिषेक ने ऐश्वर्या को छोड़ इस एक्ट्रेस को कहा-ILU
X

मुंबई: अभिषेक बच्चन की छवि फैमिलीमैन की हैं। उनका नाम जिस भी हसीना के साथ जोड़ा गया, उनसे अभिषेक की शादी होते-होते रह गई। हाल ही, में अभिषेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किसी एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करके कैटरीना कैफ के लिए आई लव यू लिखा है।

उन्होंने कैटरीना और सलमान का सुपरहिट गाना माशा-अल्लाह का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘आई लव यू कटरीना कैफ।अभिषेक के इस ट्वीट को देखने के बाद हमें यह समझ नहीं आ रहा है कि उन्होंने यह ट्वीट खुद किया है या फिर उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है ? क्योंकि कुछ समय पहले भी उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।



suman

suman

Next Story