×

इस वजह से सुनील शेट्टी ने किया जे पी दत्ता की पलटन से किनारा

suman
Published on: 30 Oct 2017 12:42 PM IST
इस वजह से सुनील शेट्टी ने किया जे पी दत्ता की पलटन से किनारा
X

मुंबई: अभिषेक के बाद सुनील शेट्टी ने भी जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ से किनारा कर लिया। फिल्म के शेड्यूल शुरू होने से पहले अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म से अपने हाथ खिंच लिए थे और इस मेगा स्टारर फिल्म को अलविदा कह दिया था। पहले अभिषेक इस फिल्म को करना चाहते , लेकिन जब उन्हें यह पता चला की उन्हें सोनू सूद से कम स्क्रीन स्पेस मिल रही है तो उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।

अभिषेक के बाद फिल्म में उनकी जगह हर्षवर्धन राणे को लिया गया । वहीं सुनील ने भी अब जेपी दत्ता की फिल्म से अपना नाम पीछे ले लिया है। खबरों के अनुसार सुनील को फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी परेशानी थी जिसके बारे में उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर से भी बात की है। ृजे पी दत्ता की फिल्म की शूटिंग इन दिनों लद्दाख में चल रही है। फिल्म का पहला शेड्यूल अब पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें...ऐश्वर्या ने मैराथन फ्लैग ऑफ में हिस्सा लिया, देखिए उनकी क्यूट तस्वीरें

suman

suman

Next Story