×

Abhishek Kumar संग Alia Bhatt ने फोटो खिंचाने से कर दिया था मना, फिर एक्टर ने खाई थी ये कसम

Bigg Boss 17 Runner up Abhishek Kumar: अभिषेक कुमार ने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट से जुड़ी एक ऐसी बात का खुलासा किया है, जिसे सुन आप भी शॉक्ड रह जाएंगे।

Shivani Tiwari
Published on: 17 Feb 2024 9:08 PM IST
Abhishek Kumar
X

Abhishek Kumar (Photo- Social Media)

Bigg Boss 17 Runner up Abhishek Kumar: रियलिटी शो "बिग बॉस 17" के फर्स्ट रनर अप अभिषेक कुमार का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो "सांवरे" रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। "बिग बॉस 17" को खत्म हुए दो हफ्ते से अधिक हों चुके हैं, लेकिन अभी तक कंटेस्टेंस्ट्स लाइमलाइट में बनें हुए हैं। वहीं बात करें अगर अभिषेक कुमार की तो वह काम के साथ ही रिलेशनशिप को लेकर भी खबरों में आए दिन अपनी जगह बना रहें हैं। इन सबके बीच अभिषेक कुमार ने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट से जुड़ी एक ऐसी बात का खुलासा किया है, जिसे सुन आप भी शॉक्ड रह जाएंगे।

अभिषेक कुमार संग फोटो क्लिक कराने से आलिया भट्ट ने कर दिया था मना

"बिग बॉस 17" फेम अभिषेक कुमार ने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सालों पुराना किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने फिल्म के सेट पर आलिया भट्ट संग एक फोटो क्लिक करने के लिए घंटों इंतजार किया था, और जब मौका मिला तो आलिया भट्ट ने ही फोटो के लिए मना कर दिया था। अभिषेक कुमार ने कहा, "हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म के सेट पर थे हम, जो 2014 में आई थी। मैं उस वक्त बच्चा था। 22 दिन का काम था मेरा, मुझे उसके पैसे भी नहीं मिले थे। मेरा 11 बजे पैकअप हो गया था, लेकिन मैं रात के 2 बजे तक सेट पर ही था, क्योंकि मुझे आलिया मैम के साथ फोटो क्लिक करवानी थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था, क्योंकि वो कॉस्ट्यूम में थीं। मुझे इतनी गुस्सा आई कि ऐसे कैसे मना कर सकतीं हैं, मैंने उन्हें बाद में कहा भी था कि एक दिन ऐसा आयेगा जब मैं आपके साथ मूवी करने के लिए मना कर दूंगा। हालांकि फिर बाद में मुझे समझ में आया कि कॉस्ट्यूम में हम फोटो नहीं ले सकते।"

"सांवरे" म्यूजिक वीडियो को मिल रहा खूब प्यार

"बिग बॉस" खत्म होते ही अभिषेक कुमार के हाथ एक शानदार म्यूजिक वीडियो लगा, जो हाल ही में रिलीज हुआ है। अभिषेक कुमार के साथ "सांवरे" वीडियो सॉन्ग में मनारा चोपड़ा नजर आ रहीं थीं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। गाना नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं अपने इसी गाने पर अभिषेक कुमार ने आयशा खान संग एक रील शेयर की थी, जिसे देख सोशल मीडिया पर हल्ला मच गई थी कि क्या अभिषेक और आयशा खान के बीच कुछ चल रहा है। हालांकि बाद में आयशा खान ने खुद क्लियर किया कि वह सिर्फ अभिषेक के सॉन्ग को प्रमोट कर रहीं थीं।





Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story