×

Abhishek-Jiya: चोरी-छिपे बाइक राइड पर निकले अभिषेक-जिया शंकर, गलती से लीक हुईं तस्वीरें, यहां देखें

Abhishek-Jiya: बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी अभिषेक मल्हान और जिया शंकर की दोस्ती बरकरार है, दोनों को कई बार एकसाथ देखा जा चुका है। वहीं इसी बीच दोनों की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख तो आपको बड़ा झटका लगेगा।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 7 Sept 2023 1:47 PM IST (Updated on: 7 Sept 2023 1:50 PM IST)
Abhishek-Jiya: चोरी-छिपे बाइक राइड पर निकले अभिषेक-जिया शंकर, गलती से लीक हुईं तस्वीरें, यहां देखें
X
Click the Play button to listen to article

Abhishek Malhan-Jiya Shankar: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए काफी समय हो चुके हैं, लेकिन अभी भी लगातार इसके कंटेस्टेंट्स चर्चा का विषय बने हुए हैं। बिग बॉस के घर में अधिकतर ही ऐसा होता है कि इतने महीनों तक एक साथ रहते हुए कंटेस्टेंट्स को प्यार हो जाता है, या फिर कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो जाती है। इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जी हां!! बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान भी कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच काफी अच्छी दोस्ती हुई, वहीं एक के बीच भी तो शायद प्यार की भी शुरुआत हो गई। जिनके बीच प्यार की शुरुआत हुई, वो कोई और नहीं बल्कि अभिषेक मल्हान और जिया शंकर हैं।

चोरी छिपे बाइक राइड पर निकले अभिषेक और जिया शंकर

अभिषेक मल्हान और जिया शंकर के बीच एक खास बॉन्डिंग बिग बॉस हाउस में ही देखने को मिली थी। दोनों को अधिकतर ही एक-दूसरे का साइड लेते हुए देखा जाता था। जिया ने तो सरेआम ये कह दिया था कि वे अभिषेक को पसंद करती हैं, लेकिन अभिषेक ने इसपर कभी भी अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी अभिषेक मल्हान और जिया शंकर की दोस्ती बरकरार है, दोनों को कई बार एकसाथ देखा जा चुका है। वहीं इसी बीच दोनों की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख तो आपको बड़ा झटका लगेगा।


दरअसल सोशल मीडिया पर अभिषेक मल्हान और जिया शंकर की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों आधी रात में सड़कों पर बाइक राइड पर निकले हुए दिखाई दे रहें हैं। अभिषेक मल्हान और जिया शंकर की ये तस्वीर देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं और जमकर प्यार बरसा रहें हैं।

क्या है इस वायरल तस्वीर की सच्चाई

अभिषेक मल्हान और जिया शंकर के फैंस के लिए ये तस्वीर किसी खास तोहफे से कम नहीं है। बता दें कि इस तस्वीर को अभिषेक मल्हान ने खुद जिया शंकर को टैग करते हुए शेयर किया है। हालांकि ये कोई तस्वीर नहीं बल्कि अभिषेक और जिया के आने वाली म्यूजिक वीडियो का पोस्टर है। दरअसल अभिषेक और जिया बहुत जल्द एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम "जुदाइयां" है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्टर में अभिषेक और जिया रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहें हैं। हम अपने रीडर्स को बताते चलें कि अभिषेक और जिया का यह गाना 8 सितंबर यानी कि कल रिलीज होने के लिए तैयार है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story