×

सुपरस्टार से कम नहीं है अबराम, इस फोटो में शाहरुख नहीं, इनके साथ आए नजर

suman
Published on: 18 April 2017 2:41 PM IST
सुपरस्टार से कम नहीं है अबराम, इस फोटो में शाहरुख नहीं, इनके साथ आए नजर
X

मुंबई: बादशाह खान के छोटे नवाब अबराम किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। ये अबराम की क्यूटनेस का जादू कहता है। कि फैंस को लगातार उनकी फोटोज का बेसब्री से इंतजार रहता है। अब तक सोशल मीडिया पर ज्यादातर अबराम की फोटो शाहरुख खान के साथ ही देखने को मिली, लेकिन इस बार अबराम की फोटो उनकी मम्मी गौरी के साथ सोशल मीडिया पर है।

ये फोटो करण जौहर के टेरिस की है जिसे गौरी ने डिजाइन किया है। अबराम के साथ ये फोटो करन ने खुद अपने ट्विटर पर शेयर किया है। करण जौहर ने लिखा है, क्यूट अबराम पोज देने के मामले में किसी स्टार से कम नहीं हैं। वो टैलेंटेड और खूबसूरत मां से भी इसे चुरा रहे हैं।

कुछ दिनों पहले गौरी ने अबराम के साथ एक फोटो पोस्ट की है। बता दें कि गौरी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने करण जौहर के टेरिस को डिजाइन करने की बात कही है।



suman

suman

Next Story