×

आखिर क्यों है राणा दग्गुबाती को 'जय लव कुश' का इंतज़ार, जानिए वजह

By
Published on: 12 Sept 2017 12:58 PM IST
आखिर क्यों है राणा दग्गुबाती को जय लव कुश का इंतज़ार, जानिए वजह
X

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता राणा दग्गुबाती ने बताया कि वह आगामी तेलुगू एक्शन फिल्म 'जय लव कुश' में अभिनेता जूनियर एनटीआर को जय की भूमिका में देखने को उत्सुक हैं। जूनियर एनटीआर ने 'जय लव कुश' का ट्रेलर साझा किया।

यह भी पढ़ें: 800 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर अमेरिका में रिलीज होगी महेश बाबू की फिल्म ‘स्पाइडर’

वहीं उनके ट्वीट के जवाब में राणा ने लिखा, "क्या शानदार अभिनेता और व्यक्ति हैं। जय को देखने का इंतजार।"बॉबी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एनटीआर तीन अलग-अलग भूमिकाओं में हैं। जय, लव और कुश। जय का किरदार हकलाकर बोलता है।

यह भी पढ़ें: SMILE: एक बार फिर शिल्पा को परेशान करने के लिए तैयार सबके चहेते मामा परितोष

फिल्म का ट्रेलर रविवार को जारी हुआ। इसे अब तक 40 लाख बार देखा जा चुका है। यह फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें रोनित रॉय, नीवेथा थॉमस और राशी खन्ना जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

-आईएएनएस



Next Story