×

BELIEVE IT: लड़कियों के हैं फेवरेट, फिर क्यों अक्षय ने उन्हीं के लिए कह दी ऐसी बात

suman
Published on: 20 March 2017 11:25 AM IST
BELIEVE IT: लड़कियों के हैं फेवरेट, फिर क्यों अक्षय ने उन्हीं के लिए कह दी ऐसी बात
X

दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस में अपनी फिल्म नाम शबाना के प्रमोशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए एक्टर अक्षय कुमार ने मीडिया से नाम शबाना के बारे में बहुत सी बातें शेयर की। जब अक्षय से पूछा गया कि इस फिल्म में जासूस बनने की कहानी में एक महिला जासूस को ही क्यों चुना गया। इस सवाल के जवाब में अक्षय ने बोला कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा बेहतर जासूसी कर सकती हैं और ये बात सीआईए की रिपोर्ट में भी साबित हो चुकी है।

आगे...

अक्षय कुमार ने पुरुषों पर चुटकी लेते हुए आगे ये भी कहा कि हर पति ये बात अच्छी तरह जानता है कि महिलाएं कितनी अच्छी जासूसी कर सकती हैं। महिलाओं को बेस्ट स्पाई बताते हुए अक्षय ने मर्दो को, खास तौर पर पतियों को महिलाओं से सतर्क रहने के भी टिप्स दिए हैं। ये बात अक्षय ने खुद के अनुभव से शेयर की होगी, मतलब ये कि ट्विंकल के साथ अपने अनुभव पर कही होगी। आगे अक्षय ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ये एक यूनिक कांसेप्ट है, जिसे देखने में लोगों को मजा आएगा और साथ ही फिल्म देखने के बाद सोसाइटी में महिलाओं का रोल और सशक्त होगी।



suman

suman

Next Story